भोपाल। मप्र राज्य हज कमेटी के नए सदर रफत वारसी होंगे। इस बारे में हज कमेटी के सीईओ सैयद शाकिर अली ने बताया कि हज कमेटी के चेयरमैन के लिए मंगलवार को निर्वाचन हुए, जिसके निर्वाचन अधिकारी नीलेश देसाई, उप संचालक, अल्पसंख्यक कल्याण एवं पिछड़ा वर्ग विभाग थे। चेयरमैन पद के लिए सिर्फ रफत वारसी का ही नामांकन आने से उनको निर्विरोध अध्यक्ष घोषित किया गया।
इसके बाद रफत वारसी का पूर्व अध्यक्ष सनवर पटेल और विधायक आरिफ मसूद ने स्वागत किया। इसके साथ ही सरकार ने मध्यप्रदेश राज्य हज कमेटी में सदस्यों की नियुक्ति की घोषणा भी की है। इन सदस्यों में भोपाल के मध्य विधानसभा क्षेत्र से विधायक आरिफ मसूद, इरशाद मेव रतलाम, बिलाल अली छतरपुर, इरफान खान ग्वालियर, काजी फुरकान भिंड, हैदर अली महूवाला इंदौर, मेहमूद खान कटनी, आमिर बक्श भोपाल, रफत वारसी श्योपुर, रोजेना कुरैशी जबलपुर, जम्मू बेग सिंगरौली और शबाना अंजुम सीहोर शामिल हैं।