सोहागपुर। सोहागपुर विधानसभा क्षेत्र के पूर्व प्रत्याशी और कांग्रेस प्रतिनिधि सतपाल पलिया ने आगर मालवा में भारत जोड़ो यात्रा में शिरकत की तथा राहुल गांधी से प्रदेश के किसानों की समस्याओं को साझा किया । श्री पलिया ने श्री गांधी को किसानों को उर्वरकों बिजली पानी आदि की में आ रही समस्याओं सहित अन्य परेशानियों से अवगत कराया। इस अवसर पर उनके साथ क्षेत्रीय किसान भी थे ।
किसानों की समस्याओं को लेकर राहुल गांधी से मिले सतपाल पलिया
दिसंबर 05, 2022
0