बेगमगंज। विश्व एड्स दिवस सप्ताह को लेकर सिविल अस्पताल परिसर में शुक्रवार को एड्स नियंत्रण एवं रोकथाम इकाई ने एचआईवी की स्थिति व थीम पर रंगोली बनाकर जागरूकता का संदेश दिया। सीबीएमओ डाॅ. अनिल कुमार के मार्गदर्शन में डॉ बीएस शिल्पी, डॉ नितिन तोमर, आईटीसीआई लैब टेक्नीशियन श्वेता तिवारी, लैब टेक्नीशियन दिनेश कुमार, आरती रघुवंशी, प्रीतम सिंह ठाकुर, वरिष्ठ एएनएम पुष्पा शर्मा, अकाउंटेंट सुनील राय, इमरान सिद्दीकी, उमेश राय, धन सिंह, सौरभ विश्वकर्मा, गणेश राम, रामबाबू सूर्यवंशी, अशोक कुमार ड्रेसर, आस्था तिवारी, शरद, रोहित आदि ने सिविल अस्पताल के मुख्य गेट को लाल रंग के गुब्बारों से सजाकर एड्स जागरूकता रंगोली बनाई और आने वालों को लाल रिबिन लगाकर रंगोली के माध्यम से एड्स को लेकर संदेश दिया की गर्भावस्था के पहले 3 महीने के अंदर मां की एचआईवी जांच जरूर कराएं, जांच जितनी जल्दी एचआईवी से सुरक्षा उतनी पक्की, एचआईवी की गुप्त एवं मुफ्त जांच के लिए नजदीकी शासकीय स्वास्थ्य केंद्र पर संपर्क करें, अधिक जानकारी के लिए नेशनल टोल फ्री हेल्पलाइन 1097 पर संपर्क करने की जानकारी अस्पताल में आने वाले मरीजों और उनके परिजनों को दी जाकर बताया गया कि सिविल अस्पताल में एचआईवी की जांच गुप्त रूप से निशुल्क की जाती है यदि किसी को शंका है तो वह जांच करा सकता है।
सिविल अस्पताल में एड्स दिवस पर जागरूकता संदेश देते हुए |
सीबीएमओ डां अनिल कुमार ने बताया एड्स दिवस पर 7 दिन तक विभिन्न आयोजन कर लोगों को जागरूक किया जाएगा।