बेगमगंज। विदिशा में अंतर महा विद्यालय संभागीय एथलेटिक वाकिंग रेस जिसे पैदल चाल भी कहते हैं का आयोजन विदिशा स्टेडियम में किया गया था जिसमें रायसेन विदिशा भोपाल के खिलाड़ियों ने भाग लिया । और 20 किलोमीटर रेस में अभिषेक मिश्रा पुत्र मनोज मिश्रा ने प्रथम स्थान प्राप्त कर रायसेन जिले को प्रथम बार यह गौरव दिलाया।
प्रतियोगिता में पदक पाते हुए |
अभिषेक मिश्रा का राज्य स्तर विश्वविद्यालय टीम के लिए चयन किया गया है जिसे नगर सहित जिले में खुशी की लहर है। उनकी इस कामयाबी पर अजय राज, मो. बाबर, महेश नेमा, उमा शंकर पांडे, मुजाहिद अहमद, महेंद्र लोधी, सुरेश गौर, राशिद मंसूरी, गौरव शर्मा, आमोद शर्मा, जगदीश मिश्रा, रवि रावत, बृजेश लोधी, गुलाब रजक आदि ने बधाई दी है।