गुस्साए लोगों ने पिकअप में लगाई आग
विदिशा। विदिशा में अंधी रफ्तार का कहर देखने को मिला जब एक तेज रफ्तार जा रही पिकअप वाहन अनियंत्रित होकर खेत में जा घुसी और खेत में काम कर रहे एक किसान को कुचल दिया , किसान ने मौके पर तोड़ा दम , गुस्साई भीड़ ने पिकअप वाहन में आग लगा दी , घटना की जानकारी मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची । हादसे के बाद पिकअप का ड्राइवर मौके से फरार हो गया था । वहां आसपास काम कर रहा है ग्रामीणों मैं आक्रोशित होकर पिकअप वाहन में आग लगा दी घटना की जानकारी मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और स्थिति को काबू किया । पुलिस ने मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए कुरवाई अस्पताल भेजा । बताया गया कि मृतक किसान महेंद्र सेन अपने भाई के साथ खेत में तार फेंसिंग कर रहे थे इसी दौरान पिकअप वाहन तेज रफ्तार में आया और सड़क से नीचे उतर कर गया और महेंद्र को कुचल दिया । किसान की मौत के बाद इलाके में हड़कंप मच गया वहीं परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल था। कुरवाई एसडीओपी ललित सिंह डांगुर ने बताया एक पिकअप वाहन एक्सीडेंट करती हुई खेत में जा पहुंची जिससे एक किसान की मौत हो गई हादसे के बाद से आरोपी चालक फरार हो गया जिसकी तलाश की जा रही है।
पिकअप मैं लगाई आग |