मुंबई। बाहुबली में भल्लाल देव का किरदार निभाने वाले राणा दग्गुबाती ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर इंडिगो एयरलाइंस की आलोचना की है। राणा दग्गुबाती ने एक के बाद एक पोस्ट करते हुए इंडिगो एयरलाइंस के सर्विस पर सवालिया निशान खड़ा करते हुए कहा है कि उनका लगेज मिसिंग है लेकिन एयरलाइन इसको ट्रैक नहीं कर पाई साथ ही एयरलाइन की टाइमिंग भी सही नहीं है। राणा दग्गुबाती ने अपने लाइफ का का अब तक का सबसे खराब एयरलाइंस एक्सपीरियंस बताया है।
राणा दग्गुबाती ने सोशल मीडिया पर लिखा- "भारत का सबसे खराब एयरलाइन। मेरे लगेज का कुछ अता-पता ही नहीं है। स्टॉफ के पास इस बात का कोई क्लू भी नहीं है।" राणा दग्गुबाती यहीं नहीं रूके उन्होंने एक-एक करके कई पोस्ट किया। उनको एयरलाइन कंपनी के कई प्रमोशनल पोस्ट को री-पोस्ट करते हुए कंपनी को क्रिटिसाइज किया है।