बेगमगंज। लोग यातायात नियमों के प्रति लापरवाही बरत रहे है यही कारण है कि आए दिन विभिन्न प्रकार की दुर्घटनाएं सामने आ रही हैं जिसको लेकर पुलिस अधीक्षक विकास कुमार सहवाल, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अमृत मीणा, एसडीओपी सुनील कुमार बरकड़े के निर्देश पर थाना प्रभारी राजपाल सिंह जादौन के नेतृत्व में एसआई अरविंद कुमार पाठक ने पुलिस बल के साथ वाहन चेकिंग अभियान शुरू किया जिसमें दो पहिया, चार पहिया और बड़े वाहनों में यातायात नियमों का पालन नहीं करने वालों की चालानी कार्रवाई की। विशेषकर दो पहिया वाहनों पर हेलमेट और चारपहियि आदि वाहनों में सीट बेल्ट की अनिवार्यता का पालन करने के लिए प्रेरित किया। उल्लंघन करने वालों पर चालानी कार्रवाई की वही लोडिंग वाहनों ट्रक आदि में ले जाए जा रही सामग्री की भी मालूमात की और सामग्री के बिल आदि कागजात चेक किए।
पुलिस चेकिंग अभियान |
पुलिस के चेकिंग अभियान को देखकर यातायात नियमों का पालन नहीं करने वाले वाहन चालक या तो पहले ही रुक गए या फिर आसपास के रास्तों से निकल कर भाग खड़े हुए लेकिन बड़े वाहन चालक चेकिंग अभियान में धरे गए नियमों का उल्लंघन करने वालों को चालानी कार्यवाही से गुजरना पड़ा।