भोपाल। काॅग्रेस पार्टी का एक प्रतिनिधी मण्डल मो आसिफ ज़की, कार्यवाहक अध्यक्ष, जिला काॅग्रेस कमेटी (शहर) भोपाल के नेतृत्व में मुख्य एवं जिला निर्वाचन अधिकारी से मिला एवं ज्ञापन सौंप कर माॅग की कि, मतदाता सूची में मतदाता के नाम जोड़ने एवं संशोधन संबंधी जो कार्य किया जा रहे हैं कार्य के तहत् भोपाल जिला शहर के विभिन्न विधानसभाओं में विशेषकर नरेला विधानसभा क्षेत्र के विभिन्न मतदान केन्द्रों में जहाॅ पूर्व वर्षों में हमेशा काॅग्रेस उम्मीदवार को ही बढ़त प्राप्त होती आई है ऐसे मतदान केन्द्रों पर नियुक्त किये गये बी.एल.ओ. की अनुपस्थिति की जाॅच की जाये तथा नरेला विधानसभा में ऐसे ही केन्द्रों पर राजनैतिक हस्तक्षेप के कारण लगभग 100 बी.एल.ओ. के परिवर्तन करने के आधार की जाॅच कर परिवर्तन पश्चात नियुक्त किये गये बी.एल.ओ. के द्वारा की जा रही कार्यवाही की जाॅच की जाये एवं कैम्प के नाम पर भाजपा कार्यकर्ताओं द्वारा साजिश कर काॅग्रेस समर्थित मतदान केन्द्र में मतदाताओं के नाम काटने के प्रयासों पर विराम लग सके तथा इस अभियान को इज्तिमा एवं अन्य त्यौहारों में कर्मचारियों की डयूटी लगने के कारण 15 दिसम्बर तक बढाया जाये।
उक्त प्रतिनिधी मण्डल में जिला कार्यवाहक अध्यक्ष मो आसिफ ज़की के साथ मो रियाज, पार्षद, आदिल सिद्दीकी, प्रमोद जैन, आजम हफीज खाॅ, नसीम खाॅ, चंद्रभान सिंह, सै. इरफान अहमद, नसीम अहमद शेख सलीम भी उपस्थित रहे।