मध्य प्रदेश डिप्लोमा इंजीनियर एसोसिएशन ने प्रदर्शन के बाद सौंपा ज्ञापन
भोपाल। बिना प्रमोशन पूरी नौकरी और नियमितीकरण नहीं होने के खिलाफ प्रदेशभर में डिप्लोमा इंजीनियर सड़कों पर उतर आए। प्रदर्शन के बाद कलेक्टरों को 4 सूत्री ज्ञापन सौंपते हुए मांगें पूरी नहीं होने पर बेमुद्दत हड़ताल का अल्टीमेटम दिया है।
इस बारे में मप्र डिप्लोमा इंजीनियर्स एसोसिएशन ने गुरुवार को राजधानी में कलेक्टोरेट के सामने प्रदर्शन के बाद ज्ञापन सौंपा गया। इसमें इंजीनियर मनोज पाठक, जेपी पटेल, एपी सिंह, कुबेर सिंह, कुबेर सिंह यादव, वीपीएस राठौड़ , उदय भार्गव, डीपी अहिरवार, एलएस अग्रवाल, अरविंद गोयल, एके उपाध्याय, मनोहर लिलमैया, शिवांगी गुप्ता और जेएल अहिरवार सहित बड़ी संख्या में अभियंता शामिल थे। इनका कहना है कि उपयंत्री संवर्ग के साथ लगातार उपेक्षा बरती जा रही है। समय-समय पर मुख्यमंत्री, मंत्रियों, प्रमुख सचिव स्तर के अधिकारियों एवं विभाग अध्यक्षों को अवगत कराने पर आश्वासन के अलावा कुछ नहीं मिला है।
यह हैं मांगें
उपयंत्री संवर्ग को पूर्ण सेवाकाल में एक अनिवार्य रूप से पदोन्नति
निर्माण विभागों में कार्यरत संविदा उपयंत्रीयो को रिक्त पदों पर नियमित करना
प्रारंभिक ग्रेड पे रुपए 3600 के स्थान पर 4200 रुपए स्वीकृत करना
स्वीकृत ग्रेड पे 3200 से रुपए 3600 करने की पीएससी की शर्त हटाई जाए
निचले पदों के डिप्लोमा/ डिग्री धारी कर्मचारियों को 5% पदों पर उपयंत्रीयो का प्रभार
वर्कचार्ज स्थापना के उपयंत्रीयो को नियमित स्थापना के रिक्त पदों पर पोस्टिंग हो