भोपाल। ग्वालियर शहर के विकास के लिये किए जा रहे कार्यों को और गति प्रदान करने तथा छोटी-छोटी समस्याओं के निराकरण के लिये जिला प्रशासन, पुलिस प्रशासन एवं नगर निगम के अधिकारियों का एक सेल गठित किया जाए। निर्माण कार्यों में कोई भी रूकावट आती है तो इसका सेल के माध्यम से त्वरित निराकरण किया जा सकेगा। ऊर्जा मंत्री श्री प्रद्युम्न सिंह तोमर ने यह निर्देश ग्वालियर में शहर विकास के संबंध में हुई बैठक में दिये।
बैठक में संभागीय आयुक्त श्री दीपक सिंह, कलेक्टर श्री कौशलेन्द्र विक्रम सिंह, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री अमित सांघी, नगर निगम आयुक्त श्री किशोर कान्याल, सीईओ स्मार्ट सिटी श्रीमती नीतू माथुर सहित विभागीय अधिकारी उपस्थित थे।
ऊर्जा मंत्री श्री तोमर ने कहा कि स्मार्ट सिटी, नगर निगम और लोक निर्माण विभाग के माध्यम से जिन सड़कों का कार्य किया जा रहा है, उनमें सीवर एवं पानी की लाईनें टूटने के कारण कार्य में गति नहीं मिल पा रही है। इसके लिये नगर निगम सीवर एवं पानी की लाईनों के संधारण का कार्य तेजी से करें। विकास के कार्यों में समन्वय बने इसके लिए जिला कलेक्टर एक सेल का गठन करें। सड़कों के निर्माण के बाद पानी एवं सीवर के लिये सड़कें न खोदी जाएं, यह भी सुनिश्चित किया जाए।
मंत्री श्री तोमर ने कहा कि किलागेट से किले के ऊपर तक जाने के लिये नई सड़क निर्माण के लिए शासन द्वारा 4 करोड़ रूपए स्वीकृत किये गये हैं। पुरातत्व विभाग सड़क का निर्माण करे अथवा एनओसी प्रदान करे ताकि लोक निर्माण विभाग के माध्यम से कार्य कराया जा सके। किलागेट चौराहे के सौंदर्यीकरण का कार्य स्मार्ट सिटी के माध्यम से कराया जाए और चौराहे पर ही स्मार्ट शौचालय का निर्माण भी किया जाए।
ऊर्जा मंत्री श्री तोमर ने शहर की स्ट्रीट लाईट से संबंधित एजेंसी के विरूद्ध कार्रवाई करने के निर्देश दिए। साथ ही स्ट्रीट लाइटों के संधारण का कार्य तेजी से करने के निर्देश दिए। उन्होंने चार शहर के नाके के श्मशाम के निर्माण और झलकारीबाई पार्क के सौंदर्यीकरण का कार्य भी तीव्र गति से किया जाए।
ऊर्जा मंत्री श्री तोमर ने कहा कि किलागेट, चार शहर का नाका और हजीरा चौराहे पर यातायात की समस्या रहती है। इसके निराकरण के लिए पुलिस कार्रवाई करे। पुलिस अधीक्षक श्री अमित सांघी ने कहा कि तीनों ही स्थानों पर यातायात प्रबंधन के लिये अतिरिक्त बल लगाकर कार्रवाई सुनिश्चित की जायेगी।
संभागीय आयुक्त श्री दीपक सिंह ने ऊर्जा मंत्री को आश्वस्त किया कि विकास के कार्यों में सभी विभागों का सहयोग रहेगा। जिला प्रशासन और नगर निगम के अधिकारी भी संयुक्त रूप से विकास के कार्यों को गति देने का कार्य करेंगे। कलेक्टर श्री कौशलेन्द्र विक्रम सिंह ने भी कहा कि एडीएम एवं एसडीएम के माध्यम से भी विकास कार्यों की निरंतर मॉनीटरिंग की जायेगी और कोई भी समस्या आयेगी तो उसका तत्परता से निराकरण किया जायेगा।
नगर निगम आयुक्त श्री किशोर कान्याल ने ऊर्जा मंत्री श्री तोमर को आश्वस्त किया कि सड़क निर्माण के कार्य को पूरी गति के साथ किया जायेगा। इसके साथ ही अमृत योजना के तहत जहां भी लाईन टूटी हैं उन्हें तत्काल ठीक किया जायेगा।