लुसैल। अर्जेंटीना फुटबॉल वर्ल्ड कप के फाइनल में पहुंच गया है। उसने सेमीफाइनल में मंगलवार की देर रात क्रोएशिया को 3-0 से हरा दिया। मैच के हीरो जूलियन अल्वारेज रहे। जूलियन ने 2 और लियोनल मेसी ने एक गोल दागा। अल्वारेज 10 साल पहले अपने चेहते खिलाड़ी मेसी के साथ फोटो खिंचवाने के लिए स्टेडियम पहुंचे थे। अब वह फोटो वायरल हो रहा है। वर्ल्ड कप का दूसरा सेमीफाइनल बुधवार देर रात 12:30 बजे फ्रांस और मोरक्को के बीच होगा। जबकि फाइनल 18 दिसंबर को होगा। वहीं मेसी का यह आखिरी वर्ल्ड कप हो सकता है। मेसी ने जीत के बाद प्रेस वार्ता में जानकारी दी और कहा कि फाइनल उनका वर्ल्ड कप के सफर का आखिरी मैच हो सकता है।