बेगमगंज। प्रतिदिन हो रहे सड़क हादसों में हो रही बेतहाशा वृद्धि से होने वाली जन हानि से देश को भारी नुकसान होता है। सड़क हादसे में अनेक युवाओं की असमय मौत हो जाती है जिसको लेकर समाज व सरकार दोनों चिंतित है। लगातार बढ़ रही दुर्घटनाओं को रोकने के लिए सरकार ने सड़क सुरक्षा अभियान के तहत जनजागरूकता अभियान चलाने का निर्देश दिया है।इसी के अंतर्गत प्राचार्य एमएल बघेले के मार्गदर्शन मैं शपथ ग्रहण समारोह आयोजित किया गया। जिसमें प्रधानाचार्य एमएल बघेले ने शिक्षकों व बच्चों को सड़क सुरक्षा नियमों की जानकारी देते हुए नियमों का पालन करने की शपथ दिलाई। तथा बच्चो को यातायात व सड़क सुरक्षा नियमों के प्रति जागरूक करते हुए लोगो को नियमों का पालन कर सड़क दुर्घटनाओं को कम करने का संकल्प भी दिलाया गया। जिससे बढ़ रही सड़क दुर्घटनाओं में अंकुश लगाया जा सके । कार्यक्रम को संबोधित करते हुए प्रधानाचार्य ने सड़क के नियमों व ट्रैफिक के दौरान सीट बेल्ट लगाने तथा हेलमेट लगाने की अपील की। उन्होंने बताया कि यातायात नियमों का पालन करने से हादसे कम होते हैं। वाहन का भी समय-समय पर परीक्षण करना चाहिए।
यातायात नियमों की शपथ दिलाते हुए |
लोगों को गाड़ी चलाते समय मोबाइल फोन का इस्तेमाल नहीं करने, शराब पीकर वाहन न चलाने,गाड़ी तेज रफ्तार में न चलाने की बात करते हुए कहा कि हर साल होने वाले मौत के आकड़ों में एक बड़ा हिस्सा सड़क दुर्घटनाओं का होता है। ऐसे में सड़क सुरक्षा के मद्देनजर यातायात नियमों का कड़ाई से पालन किया जाना चाहिए। यदि यातायात नियमों का कड़ाई से पालन हो तो निश्चित तौर पर सड़क हादसों में मौत के आकड़ों को काफी हद तक कम किया जा सकता है। इसके लिए वाहन चालकों का जागरूक होना बेहद आवश्यक है। उन्होंने विद्यार्थियों से आह्वान किया कि वे स्वयं भी यातायात नियमों का पालन करें और अपने परिजनों व परिचितों को भी यातायात नियमों के बारे में जागरूक करें।