मुंबई। हंसिका मोटवानी अपने लॉन्ग टाइम बॉयफ्रेंड और बिजनेस पार्टनर सोहेल कथुरिया के साथ 4 दिसंबर को जयपुर में शादी करने जा रही हैं। इसी बीच उन्हें मुंबई एयरपोर्ट पर उनकी मां के साथ स्पॉट किया गया। हंसिका अपनी फैमिली के साथ जयपुर के लिए रवाना हो रही हैं। लुक की बात करें तो एयरपोर्ट पर हंसिका फ्लोरल ड्रेस में काफी खूबसूरत लग रही हैं। खुले बाल और चेहरे पर शादी की चमक साफ देखने को मिल रही है।
रिपोर्ट की मानें तो हंसिका और सोहेल की शादी के फंक्शन कल यानी 2 दिसंबर से शुरू हो रहे हैं और 4 दिसंबर को हंसिका और सोहेल सात फेरे लेंगे। कपल की शादी जयपुर के मुंडोता किले में होने जा रही है। और कहा जा रहा है कि यह शादी काफी रॉयल होने वाली है। मेहंदी, हल्दी और संगीत सेरेमनी 2 दिसंबर से शुरू हो जाएंगी। इसमें इनके करीबी दोस्त और परिवार के सदस्य ही शामिल होंगे। शाम में शादी होगी और इसके बाद कसीनो थीम वाली पार्टी होगी।