पिछोर शिवपुरी। बीते रोज पिछोर के बस स्टेण्ड पर एक दंपत्ति के साथ मारपीट के मामले में पुलिस अधीक्षक राजेश सिंह चंदेल ने प्रधान आरक्षक को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है। इसके साथ ही अब ड्यूटी पर अनुपस्थिति होने के चलते इस मामले की जांच भी की जा रही है।
विदित हो कि उमरी कला गांव के रहने वाले प्रमोद शर्मा ने बताया था कि वह रविवार दोपहर अपनी पत्नी सुष्मिता शर्मा और 2 बच्चों के साथ खनियांधाना से कार्यक्रम में शामिल होकर लौट रहे थे। बस से पिछोर पहुंचे, यहां से उमरी कला की बस पकड़ने के लिए रुके थे। प्रमोद अपनी पत्नी और बच्चों को होटल पर बैठाकर टॉयलेट करने चला गया। तभी पिछोर थाने में पदस्थ प्रधान आरक्षक दीपक चौहान शराब के नशे में वहां आया और उसके गले में हाथ डाल लिया। फिर उसके साथ गाली-गलौज करते हुए मारपीट करने लगा था ।
आज शराब के नशे में दीपक ने दंपती के साथ भरे बाजार मारपीट कर दी। प्रधान आरक्षक के हंगामे का ये वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया जिसमें आरक्षक की करतूत दिखाई दे रही है । इस करतूत के बाद शहर के संवेदनशील पुलिस अधीक्षक राजेश सिंह चंदेल ने इस मामले को गंभीरता से लेते प्रधान आरक्षक दीपक चौहान को तत्काल प्रभाव से निलंबित करते हुए ड्यूटी पर अनुपस्थिति रहने के पीछे की क्या वजह रही यह जानने के लिए जांच प्रारंभ कर दी है।