Type Here to Get Search Results !

पेंशनर्स एसोसिएशन ने सौंपा मुख्यमंत्री के नाम का ज्ञापन

पेंशनर्स ज्ञापन सौंपते हुए

बेगमगंज। पेंशनर्स एसोसिएशन ने तहसील अध्यक्ष मंशाराम पंथी के नेतृत्व में नो  सूत्रीय मांगों को पूरा करने के लिए मुख्यमंत्री के नाम का ज्ञापन एसडीएम अभिषेक चौरसिया को सौंपकर शीघ्र मांगे पूरी करने की गुहार लगाई है।

ज्ञापन में बताया गया है कि प्रदेश के साढ़े चार लाख पेंशनर्स अपनी न्यायोचित मांगो के लिये निरंतर शासन से अनुनय विनय, ज्ञापन धरना आदि माध्यमों से निराकरण किए जाने की मांग  करते आ रहे है। परन्तु पेंशनर्स की निरंतर उपेक्षा की जा रही है तथा उनकी न्यायोचित मांगो का निराकरण नहीं हो पा रहा हैं। इससे पेंशनर्स में घोर असंतोष व्याप्त है तथा वे आर्थिक तंगी बदहाली का जीवन जी रहे है। छत्तीसगढ़ - मध्यप्रदेश के बीच आपसी सहमति की अवैधानिक परंपरा को बंद कर पेंशनर्स को तत्काल लाभ दिया जाना जरूरी है। 

नर्स को केन्द्र के समान 38 प्रतिशत तथा समय- समय पर की जा रही महंगाई राहत में वृद्धि केन्द्रीय दर से अविलम्ब स्वीकृत की जाए, सातवें वेतनमान का लम्बित सत्ताईस माह के एरियर का भुगतान, पेंशनर्स को आयुष्मान योजना अथवा पेंशन बीमा योजना से जोड़ने, म.प्र. छत्तीसगढ़ पुर्ननिर्माण अधिनियम-49 को अविलम्ब विलोपित करने, पेंशनर्स को वर्तमान में 80 वर्ष पूर्ण होने पर 20 प्रतिशत की वृद्धि की जाती है। जो कि न्यायालयीन निर्णय के परिपेक्ष्य में 79 वर्ष की आयु पूर्ण होते ही प्रदान करने, नियमित की तरह पेंशनर्स को भी पचास हजार  उपादान राशि (एक्सग्रसिया) प्रदान करने, राज्य के पेंशनर्स को केन्द्र के पेंशनर्स की भांति एक हजार रुपए चिकित्सा भत्ता प्रदान करने, छटवे वेतनमान अंतर्गत 32 माह का लम्बित एरियर राज्य पेंशनर्स को देने, नई पेंशन योजना बंद कर, पुरानी पेंशन योजना लागू करने जैसी मांगो पर गंभीरता से विचारकर निराकरण करने की मांग की है।

ज्ञापन सौंपने वालों में प्रदीप कुमार सोनी,वृन्दावन सेन, हफीज अली, बलीराम भगत, घनश्याम चौबे, गंगालाल गौर, नत्थूलाल श्रीमाली, शिवशंकर भार्गव, मंशारामपंथी, एसपी त्रिपाठी, सीसी दीवान, रामस्वरूप दुबे, राम स्वरुप गुप्ता, छोटे लाल चढ़ार,एस एस ठाकुर, एसके वैरागी,  घासीराम राज, जेपी चौरसिया, अवध नारायण साहू, इमरत लाल साहू, नर्वदाप्रसाद विश्वकर्मा, कृष्णकुमार शर्मा, बसंत कुमार शर्मा, मोहनलाल साध्य, जमनाप्रसाद चौरसिया, हरीसिंह ठाकुर, गनपत सिंह, मदनलाल रजक आदि प्रमुख हैं।


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.