Type Here to Get Search Results !

स्टीव स्मिथ ने ब्रैडमैन के रिकॉर्ड की बराबरी की

पर्थ। ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी स्टीव स्मिथ ने हमवतन सर डॉन ब्रैडमैन के रिकॉर्ड की बराबरी कर ली है। वेस्टइंडीज के खिलाफ टेस्ट सीरीज के पहले मैच में उन्होंने अपने टेस्ट करियर का 29वां शतक लगाया। इसके साथ ही उन्होंने ऑस्ट्रेलियन लेजेंड ब्रैडमैन के 29 शतकों के रिकाॅर्ड की बराबरी की। स्मिथ करियर के 87 टेस्ट की 154 पारियों 8161 रन बना चुके हैं। इस दौरान उनका औसत 60 से ज्यादा का है। उन्होंने 36 हाफ सेंचुरी भी लगाई हैं। 239 रन उनका बेस्ट स्कोर है। स्मिथ वनडे में भी 12 शतक जड़ चुके हैं।

स्मिथ ने वेस्टइंडीज के खिलाफ पहले टेस्ट में 311 गेंदों में नाबाद 200 रन बनाए। इसके साथ ही ऑस्ट्रेलिया ने फर्स्ट इनिंग में 4 विकेट पर 598 रन पर पारी घोषित कर दी। स्मिथ ने मार्नस लाबुशेन के साथ तीसरे विकेट के लिए 251 रनों की साझेदारी की। लाबुशेन ने भी दोहरा शतक जड़ा। उन्होंने 350 गेंदों पर 204 रन बनाए। वहीं, वेस्टइंडीज ने दूसरे दिन का खेल खत्म होने तक पहली पारी में बिना विकेट खोए 74 रन बना लिए। देगनारायण चंद्रपाल 47 और कप्तान क्रैग ब्रैथवेट 18 रन बनाकर नाबाद हैं।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.