मध्यप्रदेश के चुनिंदा निकाय और पंचायत प्रतिनिधियों से की आमने-सामने चर्चा
भोपाल। राहुल गांधी ने कहा है कि मध्यप्रदेश में स्थानीय निकायों और पंचायतों के काम नहीं हो रहे हैं। पार्षदों से लेकर पंच-सरपंच तक जनता के काम नही होने से परेशान हैं। स्व. राजीव जी ने जो सपना पंचायती राज का देखा था, उसके विपरीत मध्यप्रदेश में अधिकार छीने जा रहे हैं।
राहुल गांधी आगर मालवा में प्रदेशभर के चुनिंदा 29 पार्षद, सरपंच, पंच और पिछड़ा वर्ग प्रतिनिधियों से चर्चारत थे। कांग्रेस पार्टी की ओर से प्रदेशभर से छांटकर बुलाए गए जनप्रतिनिधियों से चर्चा के दौरान राहुल गांधी के साथ पार्टी के प्रदेशाध्यक्ष कमल नाथ भी मौजूद थे। चर्चा की शुरूआत में अपना परिचय देने के बाद अपने-अपने क्षेत्र की परेशानियों से राहुल गांधी को अवगत कराया। साथ ही अधिकार नहीं होने और बजट में लगातार कटौती से जनता के काम नहीं हो पाने की परेशानी बताई। इस पर राहुल गांधी ने दिलासा देते हुए कहा कि अभी संघर्ष का दौर है, हिम्मत रखें और सब मिलकर चलें। कोई कुछ भी कहता रहे, ध्यान न दें, बल्कि पार्टी के उसूलों का ध्यान रखें और जनता के लिए लड़ते रहें। उन्होंने पंचायत प्रतिनिधियों से कुछ सवाल भी किए। भारत जोड़ो यात्रा को लेकर राहुल गांधी ने कहा कि सभी इसके उद्देश्य को जन जन तक पहुंचाएं और समाज में एकता और भाईचारे के लिए काम करें।
राहुल गांधी ने इनसे की चर्चा
अजीत सिंह सीधी, रंजीत सिंह उइके मंडला, शमशेर सिंह पटेल और हिंगा सोलंकी आलीराजपुर, श्रीमती तस्लीम वहीद लश्करी और श्रीमती शबिस्ता जकी भोपाल, श्रीमती एकता मरकाम डिंडौरी, महेंद्र गुर्जर मंदसौर, राजेश सिंह शहडोल, विश्वनाथ सिंह अनूपपुर, हेमंत बैगा उमरिया, कमला पटेल जबलपुर, कु. एकता ठाकुर जबलपुर, दिग्विजय गौर टीकमगढ़, श्रीमती पुष्पा मर्सकोले बैतूल, प्रदीप पटेल नरसिंहपुर, प्रशांत पाठक दमोह, हेमंत टाले हरदा, मुकेश गोटिया जबलपुर, मोहन विश्नोई हरदा, श्रीमती रेवती गरासिया आलीराजपुर, युसुफ पठान, डीपी धाकड़ रतलाम, दिलीपराव धाकड़ रतलाम, तरुण बाहेती नीमच, सुरेश आगर मालवा, चंदर सिंह राजगढ़, प्रकाश धाकड़ और घनश्याम रतलाम।