बेगमगंज। लोगों को लोभ लालच ने इतना अधिक भटका दिया है कि वे प्रधानमंत्री आवास जैसी महत्वपूर्ण योजना में भी पैसे खाने से बाज नहीं आ रहे हैं। सरकार की मंशा है कि आवास योजना का पूरा पैसा हितग्राही के पास पहुंचे उसे किसी तरह की परेशानी ना हो । लेकिन कुछ लोग वार्डो के अंदर सक्रिय हो गए हैं जो आवास योजना के नाम पर कुटीर स्वीकृत कराने के लिए हितग्राहियों से पैसे वसूलने में लगे हुए हैं या पैसों की मांग कर रहे हैं। इस तरह की हरकत की चर्चा चौक चौराहों से होती हुई नगर पालिका अध्यक्ष संदीप लोधी और प्रभारी सीएमओ एवं तहसीलदार एन एस परमार के कानों में पहुंची तो उन्होंने नगर के अंदर मुनादी कराकर ऐसे भ्रष्ट लोगों के झांसे में नहीं आने का आव्हान किया है साथ ही यह भी सूचना दी है कि यदि कोई व्यक्ति या कर्मचारी आवास योजना के नाम पर पैसों की मांग करता है तो उसे पैसे ना दें और तत्काल इसकी सूचना नगरपालिका अध्यक्ष या सीएमओ को दें सूचना देने वाले का नाम गुप्त रखा जाएगा। और पैसे मांगने वाले के विरुद्ध उचित कार्रवाई भी की जाएगी।
नगर पालिका भवन |
नपा अध्यक्ष संदीप लोधी प्रभारी सीएमओ तहसीलदार एन एस परमार ने संयुक्त रूप से शहर के लोगों से आवाहन किया है कि जिन्होंने भी प्रधानमंत्री आवास योजना के लिए आवेदन किया है। एक दल गठित कर उनके आवासों की जांच कराई जा रही है। हितग्राही कुटीर स्वीकृत कराने के नाम पर किसी को पैसा ना दें क्योंकि यह योजना पूर्णता निशुल्क है।