ट्रांसपोर्ट केंद्रीय महासभा के पदाधिकारियों की घोषणा के साथ ही जिम्मेदारी तय की गई
भोपाल। ट्रांसपोर्ट केंद्रीय महासभा ने चैकपोस्टों पर अवैध वसूली के खिलाफ 16 दिसंबर को सीएम हाउस घेराव के साथ ही एक दिवसीय भूख हड़ताल की तैयारियों तेज कर दी हैं। साथ ही महासभा के पदाधिकारियों की घोषणा करके आल इंडिया मोटर ट्रांसपोर्ट कांग्रेस के डेलीगेट्स का स्वागत किया गया। इनमें राष्ट्रीय अध्यक्ष अमृतलाल मदान, बल मलकीत सिंह और सुरेश खोसला थे।
इस मौके पर महासभा के अध्यक्ष अजय शर्मा ने कहा कि प्रदेश के 39 नाकों पर रोजाना की 25 करोड़ की जबरिया वसूली ट्रांसपोर्टरों से की जा रही है। इसके विरोध में 16 दिसंबर को सीएम हाउस घेराव और भूख हड़ ताल में देशभर से हजारों की तादाद में ट्रांसपोर्टर और परिवहन व्यवसायी शामिल होंगे। इस मौके पर महासभा के पदाधिकारियों की घोषणा भी की गई, जिसमें उपाध्यक्ष अशोक गुप्ता, जसबीर सिंह, राम शुक्ला, सतीश शर्मा, हरगोविंद चौकसे, महासचिव ब्रजेश सिंह, सचिव युवराज राय, सुधीर बाजपेयी, मोहम्मद एजाज खान, राजकुमार रघुवंशी, भोला सिंह, कोषाध्यक्ष दिनेश गुर्जर, कार्यालय मंत्री सैयद दानिश, हरिप्रसाद तिवारी, प्रवक्ता विक्की लांबा के साथ ही युवा ब्रिगेड का संयोजक उपेंद्र शर्मा को बनाया गया है।