बेगमगंज। सरस्वती शिशु मंदिर में जिला समिति सम्मेलन का आयोजन हुआ जिसमें जिले की 6 प्रबंध समितियों के पदाधिकारी व इनके द्वारा संचालित नो शिशु मंदिर इकाइयों के प्राचार्य, प्रधानाचार्य सम्मिलित हुए।
शिशु मंदिर में आयोजित बैठक |
समिति सम्मेलन के कार्यक्रम का शुभारंभ अतिथियों द्वारा मां सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्जवलन कर किया गया, समिति सम्मेलन में क्षेत्र प्रशिक्षण प्रमुख व आईसीटी प्रशिक्षण केंद्र भोपाल के निदेशक देवकीनंदन चौरसिया, सरस्वती विद्या प्रतिष्ठान की सह सचिव पिंकेश लता रघुवंशी रायसेन जिला प्रतिनिधि दिनेश शर्मा एवं भोपाल विभाग के विभाग समन्वयक राजेश तिवारी उपस्थित रहे।