बेगमगंज। संभाग स्तरीय योग (पुरुष) प्रतियोगिता में रायसेन जिला उपविजेता रहा जिसमें पंडित दीनदयाल उपाध्याय महाविद्यालय बेगमगंज के 2 छात्रों ने सहभागिता की।
योग प्रतियोगिता में उप विजेता टीम |
संभाग स्तरीय योग (महिला - पुरुष) प्रतियोगिता शा. मोतीलाल विज्ञान महाविद्यालय भोपाल में संपन्न हुई जिसमें रायसेन जिले की पुरुष दल ने उपविजेता ट्रॉफी प्राप्त की । इस प्रतियोगिता में पंडित दीन दयाल उपाध्याय शासकीय महाविद्यालय बेगमगंज के दो छात्रों पवन कुशवाहा एवं आदिल खान ने सहभागिता की। इस उपलब्धि पर जिले के अग्रणी महाविद्यालय की प्राचार्य डॉक्टर इशरत खान, पंडित दीनदयाल उपाध्याय शासकीय महाविद्यालय की प्राचार्य कल्पना जामभुलकर, संयोजक राकेश कनेल, आरके जैन सहित महाविद्यालय के समस्त स्टाफ ने खिलाड़ियों एवं प्रशिक्षक गरिमा वशिष्ठ, दल व्यवस्थापक तथा कोच क्रीडा अधिकारी अभिलाषा वशिष्ठ एवं आकांक्षा सिंह को बधाई दी तथा उनके उज्जवल भविष्य की कामना की इतिहास में ऐसा पहली बार हुआ है कि अंतरमहाविद्यालय संभाग स्तर योग प्रतियोगिता में रायसेन जिले की टीम ने कोई स्थान प्राप्त किया है।