बेगमगंज। पं. दीनदयाल उपाध्याय शासकीय महाविद्यालय में 'राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 : हिन्दी का स्वरूप और संभावनाऍं' विषय पर राष्ट्रीय ई संगोष्ठी का आयोजन 13 दिसम्बर मंगलवार को दोपहर 12 बजे गूगल मीट के माध्यम से महाविद्यालय के प्राचार्य, कल्पना जांभुलकर के निर्देशन से एवं रूसा एवं वर्ल्ड बैंक प्रभारी राकेश सिंह कनेल के संयोजन से किया जा रहा है। इस कार्यक्रम के मुख्य वक्ता डॉ. दीपक पाण्डेय, सहायक निदेशक, केन्द्रीय हिन्दी निदेशालय, शिक्षा मंत्रालय भारत सरकार एवं विशिष्ट वक्ता डॉ. सरोज गुप्ता ,अध्यक्ष हिन्दी विभाग, पं. दीनदयाल उपाध्याय शासकीय कला एवं वाणिज्य 'अग्रणी' महाविद्यालय सागर रहेंगे कार्यक्रम का आयोजन एवं संचालन दीपक कुमार अहिरवार, सहायक प्राध्यापक हिन्दी करेंगे।
राष्ट्रीय ई संगोष्ठी का आयोजन आज
दिसंबर 12, 2022
0