बेगमगंज। डाटा एंट्री आपरेटर सहायक ग्रेड तीन को मई से नवम्बर तक का मानदेय नहीं मिलने को लेकर ऑपरेटरों ने हस्ताक्षर युक्त ज्ञापन ब्लॉक शिक्षा अधिकारी को सौंप कर शीघ्र मानदेय का भुगतान कराने की मांग की है।
ज्ञापन सौंपते डाटा एंट्री ऑपरेटर |
ज्ञापन में बताया गया है कि विकासखंड के अंतर्गत हाई स्कूल हायर सेकेंडरी स्कूल में सभी डाटा एंट्री आपरेटर सहायक ग्रेड-03 के पद पर कार्यरत है | लोक शिक्षण संचानालय म.प्र. भोपाल के आदेशानुसार समय सीमा में मानदेय भुगतान किए जाने के निर्देश है । परन्तु वरिष्ठ कार्यालय के द्वारा हमेशा विलंब से मानदेय की राशि का भुगतान किया जाता रहा है। वर्तमान में डाटा एंट्री ऑपरेटर ओं क मई से नवम्बर तक सात माह का समय व्यतीत हो जाने के बाद भी आज दिनांक तक मानदेय की राशि का भुगतान नहीं किया गया है। जिससे सभी डाटा एंट्री आपरेटरों को आर्थिक एवं मानसिक रूप से परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। सभी डाटा एंट्री आपरेटरो को विगत सात माह के लंबित मानदेय का भुगतान शीघ्र अति शीघ्र कराया जाए ताकि परिवार के पालन पोषण में आ रही परेशानी दूर हो सके।
ज्ञापन की प्रतियां आयुक्त लोक शिक्षण संचानालय म.प्र. भोपाल, कलेक्टर रायसेन जिला शिक्षा अधिकारी रायसेन को भी प्रेषित की गई हैं।
ज्ञापन सौंपने वाले डाटा एंट्री ऑपरेटरों में निक्की ठाकुर, आशीष लोधी, विकी ठाकुर, संदीप साहू, भूपेंद्र ठाकुर, अभिलाष इनवाती, मोनू पाटकर, उमंग सिंह ठाकुर, भानु खरे, अभिषेक खरे, कमल लोधी, अजेन्द्र ठाकुर आदि प्रमुख हैं।