बेगमगंज। राज्यसरकार ने परिवार कल्याण कार्यक्रम के तहत जनसंख्या नियंत्रण एवं मातृ शिशु मृत्यु दर में कमी लाने के उद्देश्य एवं नसबंदी को लेकर महिला एवं पुरुषों में और अधिक जागरुकता लाने के लिए प्रचार-प्रसार तेज कर दिया है जिसको लेकर प्रत्येक सप्ताह सिविल अस्पताल में नसबंदी शिविर का आयोजन किया जा रहा है। चौथा नसबंदी शिविर गुरुवार को सिविल अस्पताल में सीबीएमओ डॉक्टर अनिल कुमार के मार्गदर्शन में आयोजित किया गया जिसमें जिला चिकित्सालय से आए डॉक्टर दीपक गुप्ता ने स्थानीय डॉक्टर्स एवं ओटी स्टाफ के साथ 57 महिलाओं की नसबंदी की। तथा अन्य स्टाफ द्वारा उनके लाने ले जाने एवं नसबंदी उपरांत बिस्तर तक पहुंचाने की सेवा प्रदान की। नसबंदी कराने वाली महिलाओं को आवश्यक दवाएं एवं शासन की ओर से दी जाने वाली ₹2000 की प्रोत्साहन राशि एवं प्रेरक को ₹300 की राशि का भुगतान भी नियमानुसार किया गया। वहीं जिन महिलाओं ने प्रसव के 7 दिन के अंदर नसबंदी कराई है उन्हें शासन की ओर से अलग से प्रोत्साहन राशि भी उपलब्ध कराई जाएगी। नसबंदी शिविर में विशेष रूप से आशा कार्यकर्ताओं प्रेरक के रूप में महिलाओं को ग्रामीण क्षेत्रों से लेकर आती हैं और नसबंदी के दौरान उनकी देखभाल कागजी कार्रवाई भी पूर्ण कराती हैं।
नसबंदी शिविर सिविल अस्पताल बेगमगंज |