रावलपिंडी। 17 साल बाद पाकिस्तान में टेस्ट खेलने पहुंचे इंग्लैंड ने पहले टेस्ट में ही अपने आक्रामक इरादे साफ कर दिए। रावलपिंडी टेस्ट के पहले दिन टीम ने 75 ओवर में 4 विकेट पर 506 रन बना डाले। टेस्ट क्रिकेट के 145 साल के इतिहास में ऐसा पहली बार हुआ है, जब पहले ही दिन किसी टीम ने 500 रन बनाए। इससे पहले ऑस्ट्रेलिया ने 1910 में टेस्ट के पहले दिन 494 रन बनाए थे। इस तरह इंग्लैंड ने पहले दिन सबसे ज्यादा रन बनाने का 112 साल पुराना रिकॉर्ड तोड़ा।
इंग्लैंड के हैरी ब्रूक ने इस दौरान एक ओवर में 6 चौके जड़े। वह टेस्ट में ऐसा करने वाले पांचवें बल्लेबाज बने। इंग्लैंड के कप्तान बेन स्टोक्स ने दिन का खेल खत्म होते-होते 15 बॉल पर ताबड़तोड़ 34 रन बनाए। उन्होंने दिन के आखिरी ओवर में 18 रन जड़े। उनके साथ हैरी ब्रूक 101 रन पर नाबाद हैं। शुक्रवार सुबह 10 बजे से दूसरे दिन का खेल शुरू होगा।