Type Here to Get Search Results !

ईएमआरएस की राष्ट्रीय खेल-कूद प्रतियोगिता के लिए 467 जनजातीय विद्यार्थियों का दल आंध्रप्रदेश रवाना

7 सामूहिक और 15 व्यक्तिगत सहित 22 विभिन्न खेल विधाओं में अपनी खेल प्रतिभा दिखाएंगे विद्यार्थी

जनजातीय कार्य विभाग की प्रमुख सचिव डॉ. पल्लवी जैन गोविल ने हरी झंडी दिखाकर किया विशेष ट्रेन को रवाना

भोपाल। जनजातीय कार्य विभाग के अधीन संचालित एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालय (ईएमआरएस) के 467 जनजातीय विद्यार्थियों का दल गुरुवार दोपहर आंध्रप्रदेश के लिए रवाना हुआ। यह विद्यार्थी आंध्रप्रदेश के गुन्टूर और विजयवाड़ा में 17 से 22 दिसंबर तक आयोजित होने वाली तृतीय राष्ट्रीय ईएमआरएस खेल-कूद प्रतियोगिता 2022 में हिस्सा लेंगे। जनजातीय कार्य विभाग की प्रमुख सचिव डॉ. पल्लवी जैन गोविल ने रानी कमलापति स्टेशन से विशेष ट्रेन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। उन्होंने खिलाड़ियों को बधाई दी और अच्छे प्रदर्शन कर मध्यप्रदेश का नाम गौरान्वित करने के लिए शुभकामनाएं दीं। इस अवसर पर अपरआयुक्त केजी तिवारी और संभागीय उपायुक्त सीमा सोनी भी उपस्थित रहीं।

आंध्रप्रदेश के गुन्टूर में 12 और विजयवाड़ा में 10 खेल विधाओं में 7 सामूहिक और 15 व्यक्तिगत सहित कुल 22 खेल प्रतियोगिताओं में इस दल के 246 बालक और 221 बालिकाएं हिस्सा लेंगीं। जनजातीय कार्य विभाग के प्रभारी क्रीड़ा अधिकारी जी.एस. साहू के नेतृत्व में प्रति 10 विद्यार्थियों पर 1 स्कॉट इस दल के साथ रवाना हुआ है। वहीं, चिकित्सा व्यवस्था के लिए जेपी अस्पताल की मेडिकल ऑफिसर डॉ. गरिमा दुबे और सतिवान मोरडिया दल के साथ रहेंगी।

इस प्रतियोगिता के लिए राज्य स्तरीय प्रतियोगिता के बाद चयनित जनजातीय विद्यार्थियों को 1-14 दिसंबर के दौरान प्रशिक्षित किया गया। भोपाल में 294 और जबलबुर में 173 विद्यार्थियों को खेलवार प्रशिक्षण प्रदान किया गया।

इन 22 खेल प्रतियोगिताओं में हिस्सा लेंगे जनजातीय विद्यार्थीः एथलेटिक्स, जिम्नास्टिक, जूडो, टेनिस, शूटिंग, ताइक्वांडो, रेसलिंग, फुटबॉल, व्हॉलीबॉल, शतरंज, स्वीमिंग, टेबल टेनिस, योग, हैंडबॉल, आर्चरी, बैडमिंटन, बॉक्सिंग, बास्केटबॉल, हॉकी, खो-खो, कबड्डी, वेट लिफ्टिंग।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.