दोहा। आज पहला मुकाबला ब्राजील और क्रोएशिया के बीच रात 8:30 बजे से एजुकेशन सिटी स्टेडियम में खेला जाएगा। कतर में चल रहे फुटबॉल वर्ल्ड कप में छोटी टीमों के बड़े कारनामों का दौर अब खत्म हो चुका है। शुक्रवार से टॉप-8 टीमों के बीच सेमीफाइनल के लिए जंग शुरू होगी। इनमें ब्राजील, क्रोएशिया, नीदरलैंड, अर्जेंटीना, मोरेक्को, पुर्तगाल, इंग्लैंड और फ्रांस अपना-अपना दमखम दिखाएंगी।
92 साल पुराने इस टूर्नामेंट के मौजूदा सीजन के क्वार्टर फाइनल राउंड में 4 टीमें ऐसी हैं, जो वर्ल्ड कप टाइटल जीत सकी हैं। शेष 4 को एक बार भी ट्रॉफी उठाने का मौका नहीं मिला। ब्राजील ने 5, अर्जेंटीना ने 2 खिताब जीते हैं। जबकि इंग्लैंड और फ्रांस ने एक-एक टाइटल जीते हैं।