मुंबई। रोहित शेट्टी जल्द अपनी अगली फिल्म सिंघम 3 का काम शुरू करने जा रहे हैं। इसी बीच उन्होंने खुलासा किया है कि दीपिका उनकी फिल्म में महिला पुलिस की भूमिका निभाती नजर आएंगी। दरअसल, आज यानी 8 दिसंबर को रणवीर सिंह की फिल्म सर्कस का गाना ‘करंट लगा’ लॉन्च हुआ, जहां रणवीर, दीपिका और रोहित शेट्टी तीनों लॉन्च पर पहुंचे। इवेंट के दौरान रोहित शेट्टी ने बताया कि वो जल्द ही सिंघम 3 के काम पर जुट जाएंगे। इतना ही नहीं रोहित ने रिवील किया कि उनके पुलिस यूनिवर्स में अब दीपिका भी शामिल होंगी। ऐसे में अब सिंघम फैंस की एक्साइटेड और भी बढ़ गई है।
इवेंट में मीडिया से बातचीत के दौरान रोहित ने कहा- ‘लोग मुझसे पूछते हैं कि आपके पुलिस यूनिवर्स में महिला पुलिस के रोल में कौन निभाएगा। तो आज मैं आपको बता दूं की सिंघम 3 में दीपिका लेडी सिंघम के रोल में नजर आएंगी। हम अगले साल फिल्म की शूटिंग शुरू कर देंगे।’
इस अनाउंसमेंट के बाद रणवीर ने कहा- ‘दीपिका ने अब तक कई फिल्मों में काम किया है, लेकिन चेन्नई एक्सप्रेस में उनका मीनम्मा का रोल मेरे लिए बेहद खास है। मैं रोहित शेट्टी और दीपिका के एक साथ काम करने को लेकर बेहद एक्साइटेड हूं।’