भोपाल। 28वां इंटर प्रेस क्रिकेट टूर्नामेंट 5 जनवरी से ओल्ड कैंपियन मैदान पर खेला जाएगा। यह टूर्नामेंंट हर साल की तरह तीन कैटेगरी में खेला जाएगा। टूर्नामेंट टी-20 फार्मेंट में होगा। सभी मैच सफेद गेंद से कलर ड्रेस में मैच खेले जाएंगे।
भोपाल खेल पत्रकार संघ के तत्वावधान में होने वाले इस टूर्नामेंट के कुछ मैच बाबे आली और फेथ क्रिकेट ग्राउंड पर भी खेले जाएंगे। टूर्नामेंट की तैयारियां शुरू हो गई हैं। अधिकतर टीमें अभ्यास में जुट गई हैं। इच्छुक टीमें ओल्ड कैंपियन ग्राउंड पर सुबह 9.00-11.00 बजे के बीच आयोजन समिति के सदस्यों से संपर्क कर सकती हैं। टूर्नामेंटमें हर साल की तरह एक दिन में दो मैच खेले जाएंगे। प्रतिदिन प्लेयर ऑफ द मैच को आकर्षक ट्रॉफी और टी शर्ट से नवाजा जाएगा। 25 जनवरी को भव्य समापन व पुरस्कार वितरण होगा।