Type Here to Get Search Results !

20 हजार रुपए लेते हरदुआ चौकी प्रभारी को लोकायुक्त की टीम ने पकड़ा

धाराएं बढ़ाने के एवज में मांगी थी रिश्वत  

संदीप विश्वकर्मा, पन्ना। पन्ना जिले में रिश्वतखोरी के मामले थमने का नाम नहीं ले रहे हैं। एक माह में दो सरकारी कर्मचारी रिश्वतखोरी मामले मे पकड़े गए हैं। पुलिस विभाग में भी लोगों को न्याय नहीं मिल रहा है । पन्ना जिले में पैसा लेकर धाराएं बढ़ाने का मामला लगभग हर थाने में बना हुआ है । जिसका ताजा मामला आज पन्ना जिले की हरदुआ पुलिस चौकी से सामने आया है। जहां पर सोमवार दोपहर सागर लोकायुक्त की टीम ने चौकी प्रभारी सब इंस्पेक्टर हरिराम उपाध्याय को 20 हजार रुपए की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार किया है।

जानकारी के अनुसार भज्जू अहिरवार पिता ख़िलाइयां अहिरवार उम्र 60 वर्ष निवासी हरदुआ का 21 अक्टूबर को गांव के कुछ लोगों से विवाद हो गया था, और विवाद में गांव के कुछ लोगों द्वारा फरियादी के साथ मारपीट की गई थी। जिसकी रिपोर्ट फरियादी भज्जू अहिरवार ने हरदुआ पुलिस चौकी में की थी। जिसमें चौकी प्रभारी सब इंस्पेक्टर हरिराम उपाध्याय के द्वारा फरियादी भज्जू अहिरवार से मामले में धाराएं बढ़ाने के एवज में 20 हजार रुपए की रिश्वत की मांग की गई और कार्यवाही के नाम पर सिर्फ आश्वासन दिया जा रहा था।

जिससे परेसान होकर फरियादी ने सागर लोकायुक्त में 2 अक्टूबर को शिकायत की थी। जिसके बाद लोकायुक्त की टीम ने मामले में जांच शुरू की। एवं सोमवार की दोपहर हरदुआ पुलिस चौकी में पहुंचकर ट्रेप की कार्यवाही कर सब इंस्पेक्टर हरिराम उपाध्याय को 20 हजार रुपए की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार किया है।

मंजू सिंह लोकायुक्त इंस्पेक्टर ने बताया कि फरियादी की शिकायत पर ट्रेप की कार्यवाही की गई है। जिसमे चौकी प्रभारी को रंगे हाथ 20 हजार की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार किया गया है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.