थाईलैंड। भारतीय शटलर उन्नति हुड्डा ने एशियन जूनियर बैडमिंटन चैंपियनशिप में अंडर-17 कैटेगरी का सिल्वर मेडल जीत लिया। वह ऐसा करने वाली भारत की पहली ही शटलर बनीं। उनसे पहले इस कैटेगरी में कोई भी भारतीय शटलर फाइनल में भी नहीं पहुंच सकी थी। उन्हें विमेन सिंगल्स कैटेगरी के फाइनल में थाईलैंड की सारुन्राक वितिद्सर्न ने हराया।
अंडर-15 और अंडर-17 कैटेगरी की एशियन जूनियर चैंपियनशिप थाईलैंड के नोंथाबुरी में आयोजित हुई। चैपिंयनशिप के सभी फाइनल मुकाबले रविवार को खेले गए। बैडमिंटन असोसिएशन ऑफ इंडिया (BAI) ने उन्नति के सिल्वर जीतने की इन्फॉर्मेशन सोशल मीडिया पर इन्फॉर्मेशन शेयर की।