Type Here to Get Search Results !

लापता ड्राइवर का 1 सप्ताह बाद भी नहीं चला पता

बेगमगंज। कृषि उपज मंडी में ट्रक में माल भरवा रहा ड्राइवर अन्य चालक से फ्रेश होकर कहने का 1 दिसंबर को गया तो आज तक उसका पता नहीं चला है सभी जगह तलाश करने के बाद 3 दिसंबर को थाने में गुमशुदगी दर्ज कराई गई है।

लापता सचिन यादव

प्राप्त जानकारी के अनुसार  महेश यादव पिता लाखन सिंह यादव उम्र 35 साल निवासी ग्राम गडोला थाना बांदरी जिला सागर  ने हमराह अपने मामा भगवान सिंह यादव, कोमल यादव के साथ थाना उपस्थित आकर मौखिक रिपोर्ट किया कि ट्रक क्रमांक MP15HA 0893 जो कि अरूण नगरिया का है पर ड्रायवरी करता हू। करीबन 03 माह से मेरे साथ मेरे मामा भगवान सिंह यादव का लड़का सचिन यादव भी  उसी ट्रक पर ड्रायवरी कर रहा था। 1 दिसंबर  को दोपहर करीबन  दो बजे मैं एवं मेरे मामा का लड़का सचिन यादव दोनों उसी ट्रक से धान भरने के लिए बेगमगंज गल्ला मंडी आए थे। रात्रि करीबन नो बजे हमारा ट्रक लोड हो रहा था तभी सचिन यादव फ्रेस होने का मुझसे बोलकर गया था। करीबन एक घंटे बाद वापस नहीं आया तो मैने सचिन यादव की तलाश मंडी परिसर एवं बेगमगंज के कुछ क्षेत्र में की  लेकिन उसका कोई पता नहीं चला उसके घर भी फोन लगाया और घटना की जानकारी दी परिजनों ने भी उसकी तलाश की और फोन लगाए लेकिन कोई पता नहीं लग सका  गुम इंसान का  चेहरा लंबा, रंग गोरा, कद करीब 5 फीट 6 इन्च, बदन पर नीले रंग का जीन्स का पेन्ट व लाल रंग की शर्ट एवं नीले रंग का स्वेटर पहने हुए था ।

पुलिस ने गुम इंसान कायम कर तलाश शुरू कर दी है। गुम इंसान कायम हुए 4 दिन हो चुके हैं और लापता हुए 7 दिवस हो गए लेकिन अभी तक उसका पता नहीं चल पाया है।

इस संबंध में थाना प्रभारी राजपाल सिंह जादौन का कहना है कि सचिन यादव के मोबाइल की कॉल डिटेल निकलवाई जा रही है शीघ्र ही पता लगा लिया जाएगा।


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.