संविधान सप्ताह अंतर्गत विधिक जागरूकता साक्षरता शिविर आयोजित |
बेगमगंज। संविधान दिवस सप्ताह अंतर्गत उत्कृष्ट स्कूल के माधव स्मृति भवन में तहसील विधिक सेवा समिति द्वारा विधिक जागरूकता एवं साक्षरता शिविर केएस शाक्य अध्यक्ष तहसील विधिक सेवा समिति की अध्यक्षता में आयोजित किया गया।
श्री शाक्य द्वारा शिविर अंतर्गत उपस्थित बच्चों को संविधान द्वारा प्रदत्त मौलिक अधिकारों के बारे में विस्तार पूर्वक जानकारी दी गई। साथ ही संविधान के अनुच्छेद 51 ए उल्लेखित मूल कर्तव्य के बारे में बच्चों को जागरूक करते हुए बताया गया कि भारत के प्रत्येक नागरिक का कर्तव्य होता है कि वह अपने संविधान का पालन करें और उसके आदर्शों संस्थाओं राष्ट्रध्वज और राष्ट्रगान आदि का सम्मान करें,भारत की प्रभुता एकता और अखंडता की रक्षा करें देश की रक्षा करें प्राकृतिक पर्यावरण जिसके अंतर्गत वन्य जीव नदी आदि की रक्षा करें उसका संवर्धन करें। यदि माता-पिता या संरक्षक है तो वे 6 वर्ष से 14 वर्ष तक की आयु वाले बालक अथवा बालिका को शिक्षा के समान अवसर प्रदान करें ।
श्री शाक्य के द्वारा समस्त उपस्थित शिक्षक गण तथा विद्यार्थियों के साथ मिलकर संविधान की प्रस्तावना का सामूहिक वाचन किया गया तथा शपथ ली गई। कार्यक्रम अंतर्गत शाला शिक्षक गण तहसील विधिक सेवा समिति स्टाफ व विद्यार्थी गण उपस्थित रहे।