बेगमगंज। भारतीय किसान श्रमिक जनशक्ति यूनियन के द्वारा नफरत छोड़ो संविधान बचाओ किसान बचाओ पदयात्रा का आयोजन 1 दिसंबर से 10 दिसंबर के बीच किया जा रहा है यात्रा लगभग 52 गांव का भ्रमण करते हुए 120 किलोमीटर की दूरी तय कर कर दसवें दिन जैसीनगर तहसील में किसानों की विभिन्न मांगों को लेकर ज्ञापन सौपेगी। भारतीय किसान श्रमिक जनशक्ति यूनियन के प्रदेश अध्यक्ष संदीप ठाकुर ने बताया 16 सूत्रीय मांगे हैं जिनमें प्रमुख मांग जेरा मध्यम सिंचाई परियोजना में आदिवासी बाहुल्य ग्रामों को जुड़वाना एवं डूब क्षेत्र में केंद्र सरकार के कहे अनुसार चार गुना मुआवजा राशि का वितरण, प्रहलाद जलाशय पूर्व नियोजित जिसमें 8 गांव को लाभ मिल सके, जलाशय बड़ा बनाया जाए किसानों की संपूर्ण कर्जा मुक्ति एवं फसलों का एमएसपी गारंटी कानून के साथ-साथ 16 सूत्रीय मांगों का ज्ञापन सौंपा जाएगा। यात्रा का उद्देश्य नफरत छोड़कर आपसी सद्भावना जागृत करना है।
गांव-गांव प्रचार करते हुए |
उन्होंने जानकारी देते हुए बताया इस यात्रा को तमाम जन सेवी एवं बुद्धिजीवी वर्ग का समर्थन प्राप्त है इसी कड़ी में 2 दिसंबर को डॉ सुनीलम मुलताई विधायक देवल चोरी होने से हमरा में अपनी उपस्थिति दर्ज करा कर यात्रा में शामिल होंगे