भाजपा जिलाध्यक्ष विवेक बंटी साहू ने हनुमान मंदिर की रखी आधार शिला
छिंदवाड़ा। नगर निगम क्षेत्र के वार्ड क्रंमाक 24 सोनपुर अटल आवास परिषर में स्थित 200 वर्ष पुराने देव स्थान में हनुमान मंदिर का जीर्णाेद्वार हेतु भूमिपूजन कार्यक्रम हुआ । हनुमान मंदिर को भव्य रूप देने भूमिपूजन के साथ आधार शिला रखी गई । शास्त्री जी द्वारा विधिवत मंत्रोच्चार के साथ मुख्य अथिति भारतीय जनता पार्टी के जिलाध्यक्ष विवेक बंटी साहू के कर कमलों द्वारा आधार शिला रखी गई । इस अवसर पर मुख्यरूप से क्षेत्र के भाजपा मंडल अध्यक्ष अंकुर शुक्ला, पार्षद संजीव रंगु यादव, बलराम साहू, हिन्दू जागरण मंच अध्यक्ष चीकू पाल, नगर मंडल महामंत्री ओम चौरसिया, शिक्षक कमलेश साहू, भाजपा नेता विजय साहू, देवीसिंह चौरिया विशेष रूप से उपस्थित रहे। श्रीहनुमान भक्तों को संबोधित करते हुए मुख्यतिथि विवेक बंटी साहू जी ने विश्वास दिलाते हुए कहा अगले वर्ष आने वाले हनुमान जन्म उत्सव के पहले भव्य मंदिर हो जायेगा भगवान की कृपा रही तो उक्त कार्यक्रम में भी आने का प्रयास करूँगा कार्यक्रम का मंच संचालन सतीश विश्वकर्मा द्वारा एवं कपिल साहू द्वारा आभार प्रदर्शन किया गया । कार्यक्रम में संदीप यादव, निक्की यादव, अनिल चंद्रवंशी, नीलेश यादव, मधु साहू, गोलू सोनी, सजल जैन सहित सैकड़ो हनुमान भक्त उपस्थित रहे।