बेगमगंज। स्वास्थ्य मंत्री डॉ प्रभुराम चौधरी मंगलवार को तहसील के ग्राम बेरखेड़ी बरामदगढ़ी में पंचायत भवन निर्माण कार्य, शासकीय माध्यमिक शाला भवन तथा अतिरिक्त कक्षों और प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के निर्माण कार्य का भूमिपूजन करेंगे। इसके साथ ही आंगनबाड़ी केंद्र का निरीक्षण करेंगे और आमजन से चर्चा एवं जनसमस्या निवारण शिविर में शामिल होंगे।
डॉक्टर प्रभु राम चौधरी स्वास्थ्य मंत्री |
स्वास्थ्य मंत्री डॉ चौधरी 29 नवंबर को प्रातः 09 बजे भोपाल से प्रस्थान कर दोपहर 12 बजे बेगमगंज तहसील के ग्राम बेरखेड़ी बरामदगढ़ी पहुंचेंगे। स्वास्थ्य मंत्री यहां लगभग 22 लाख रुपए की लागत से बनने वाले पंचायत भवन, 33 लाख 50 हजार रुपए की लागत से शास.माध्यमिक शाला बेरखेड़ी बरामद गढ़ी में भवन का निर्माण एवं अतिरिक्त कक्षों का कार्य और 184 लाख रुपए की लागत से बनने वाले प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बेरखेड़ी बरामदगढ़ी के निर्माण कार्य का भूमि पूजन करेंगे। स्वास्थ्य मंत्री डॉ चौधरी ग्राम बेरखेड़ी बरामदगढ़ी में आंगनबाड़ी भवन का निरीक्षण करेंगे तथा जन समस्या निवारण शिविर में शामिल होंगे। इसके पश्चात स्वास्थ्य मंत्री सीहोर जिले के लिए प्रस्थान करेंगे।