बेगमगंज। पं. दीनदयाल उपाध्याय शासकीय महाविद्यालय में म.प्र. शासन उच्च शिक्षा विभाग भोपाल के तहत अंर्तमहाविद्यालय जिला स्तर योग (महिला एवं पुरुष) प्रतियोगिता संपन्न हुए जिसमें शासकीय महाविद्यालय बेगमगंज सहित शा. महाविद्यालय गैरतगंज, रायसेन, मण्डीदीप की टीमों ने हिस्सा लिया। महिला एवं पुरूष दोनों वर्गों में भक्ति दांगी, रानू ठाकुर, सुरभि लोधी, नेहा शर्मा, कीर्तिपाल, अनामिका साहू, आदिल खान एवं पवन कुशवाहा के श्रेष्ठ प्रदर्शन से पं. दीनदयाल उपाध्याय शासकीय महाविद्यालय बेगमगंज विजेता रहा वहीं स्वामी विवेकानंद शासकीय महाविद्यालय रायसेन उपविजेता रहा।
योग प्रतियोगिता का पुरस्कार देते हुए |
इस अवसर पर प्राचार्य कल्पना जॉमुलकर, आयोजन समिति सदस्य, समस्त स्टाफ एवं कीड़ा अधिकारी, संयोजक राकेश कनेल, अतिथि विद्वान कीड़ा प्रभारी अभिलाषा वशिष्ठ, राजकुमार जैन आदि ने खिलाड़ियो को शुभकामनाएं दी ।