Type Here to Get Search Results !

दिव्यांगजन खेलकूद प्रतियोगिता आयोजित

बेगमगंज। विश्व विकलांग दिवस के अवसर पर विकासखण्ड  स्तरीय दिव्यांग जन खेल कूद एवं सांस्कृतिक प्रतियोगिता  का आयोजन, मा. शाला भवन नवीन शाहपुर के परिसर में  जिला परियोजना अधिकारी एसके उपाध्याय के मुख्य आतिथ्य में आयोजित किया गया जिसमें विकासखण्ड के करीब सो दिव्यांग बच्चो ने भाग लिया कार्यक्रम में जिला परियोजना समन्वयक  एंव विकासखण्ड स्तरीय अमले ने सहयोग प्रदान किया।

कार्यक्रम का शुभारम्भ जिला परियोजना समन्वयक एस के उपाध्याय बीआरसी आलोक राजपूत, बीईओ नारायण दास साहू, एमआरसी गुलाब गौतम बीएसई मिट्ठू लाल प्रजापति के द्वारा सरस्वती पूजन से  किया गया। चयनित प्रतिभागी तीन दिसम्बर को जिला स्तरीय प्रतियोगिता में सहभागिता करेंगे।

कार्यक्रम में दौड़, पेंटिंग्स, कुर्सी दौड़, रंगोली, बाल्टी बाल, नृत्य, गायन आदि प्रतियोगिताएं आयोजित की गई। पेटिंग प्रतियोगिता मैं प्रथम स्थान  अंजली  केशलोन, द्वितीय स्थान पर निकिता   हृदाईपुर एवं तीसरे स्थान पर मगला  भूरेरू रहीं।

100 मीटर दौड़ में बसंत   धानाकला ने प्रथम स्थान प्राप्त किया दूसरे स्थान पर गुलवाड़ा के राज रहे तीसरा स्थान कैकलपुर के राज ने प्राप्त किया। बाल्टी बॉल प्रतियोगिता में प्रथम स्थान गर्ल्स स्कूल की परी ने एवं द्वितीय स्थान भुरेरू की मूंगा ने पाया।

 कुर्सी दौड मैं प्रथम स्थान भैंसवाई कला की देवकी ने दूसरे स्थान पर रहीं श्रेया ग्राम  ऊमरखोह तीसरा स्थान चांदबड़ की सालेहा बी ने प्राप्त किया। नृत्य प्रतियोगिता मैं पहला स्थान सेविका उमरखोह ने दूसरे स्थान पर परी और तीसरे स्थान पर सुमायला बी बेगमगंज रही। गायन प्रतियोगिता में पहला स्थान मढ़िया नाका के महेश ने पाया वही दूसरे स्थान पर मयंक बेगमगंज रहे।

समाज सेवी अंकुर श्रीवास्तव संचालक एचपी पब्लिक स्कूल  द्वारा सभी प्रतिभागियों को स्वेटर वितरित किए गए। इसी प्रकार गुप्त रूप से समाजसेवियों द्वारा सभी प्रतिभागियों को पानी बाटल वितरित की गई एवं संस्था द्वारा सभी प्रतिभागियों को पुरस्कार एवं प्रमाणपत्र दिए गए। कार्यक्रम का संचालन मिट्ठू लाल प्रजापति ने एवं आभार बीआरसी आलोक राजपूत ने व्यक्त किया।


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.