रामपाल सिंह विकास पुत्र हैं उन्होंने पीडब्ल्यूडी मंत्री रहते हुए सड़कों का जाल बिछाया है: स्वास्थ्य मंत्री
स्वास्थ्य मंत्री का क्षेत्र की जनता और अपनी ओर से स्वागत करता हूं आपने जो उपलब्धि दी है क्षेत्र के लिए लोगों ने सोचा भी नहीं था: क्षेत्रीय विधायक
अतिथियों का स्वागत करते ग्रामीण |
बेगमगंज। बड़े ही सौभाग्य का दिन है कि एक छोटे से गांव में प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के लिए एक करोड़ 84 लाख रुपए से भवन निर्माण की स्वीकृति हुई है साथ ही इस गांव की नई पंचायत बन जाने से 22 लाख रुपए की राशि से नया पंचायत भवन और शासकीय प्राथमिक शाला तथा अतिरिक्त कक्षों के लिए 33 लाख 50 हजार रुपए की राशि की प्रशासकीय स्वीकृति मिली है। में आपको बताना चाहता हूं कि प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में भूतल एरिया भी रहेगा जो 5781 स्क्वायर फीट में बनेगा जिसमें सारी सुविधाएं जो अस्पताल में होना चाहिए वह रहेंगी, डॉक्टर्स के लिए दो क्वार्टर भी तैयार कराए जाएंगे जो सर्व सुविधा से लैस होंगे। यह प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बनने से नदी के इस पार माला, सिल्तरा, बेरखेड़ी, पीर पहाड़ी, कोकलपुर, खजुरिया के लोगों को यहां पर उपचार मिल सकेगा। में पहले भी मंत्री रहा लेकिन कभी अपने गृह ग्राम के बारे में मैंने बात नहीं की, लेकिन इस बार मैंने सोचा कि मेरे स्वास्थ्य मंत्री रहते हुए प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र नहीं बन पाए तो यह गांव के साथ अन्याय होगा तब मैंने विधायक ठा. रामपाल सिंह से स्वीकृति ली तथा उक्त सब कार्यों के आज भूमि पूजन किए जा रहे हैं।
संबोधित करते मंत्री एवं रामपाल सिंह |
यह बात मध्य प्रदेश शासन के स्वास्थ्य मंत्री डॉ प्रभुराम चौधरी ने अपने गृह ग्राम बेरखेड़ी बरामद गढ़ी में भूमि पूजन कार्यक्रम के अवसर पर व्यक्त किए। श्री चौधरी ने अपने बचपन काल की बातें भी मंचासीन अतिथियों से साझां करते हुए बताया कि गांव में पहले स्कूल की तो बात ही नहीं थी कक्षा 5 तक माला गांव की स्कूल और कक्षा 8 तक सुमेर गांव की स्कूल तथा कक्षा 11 तक बेगमगंज पैदल पढ़ने जाया करता था। यदि बारिश हो जाए तो फिर कहीं नहीं जा पाते थे। गांव में रहकर खेती किसानी की सभी कार्य भी किए, गाय भैंस का दूध भी लगाया, बोवनी बखरनी के साथ- साथ तेंदूपत्ता तोड़ने भी गया हूं गांव में लाइट नहीं थी चिमनी के उजाले में पढ़ाई की है आप सभी का गांव वालों का बुजुर्गों का आशीर्वाद माता-पिता के आशीर्वाद से आज में स्वास्थ्य मंत्री बना हूं पहले भी क्षेत्र के विकास के लिए माला कोकलपुर की सड़कों का निर्माण कराया। रामपाल सिंह जी विकास पुत्र हैं उन्होंने भी पीडब्ल्यूडी मंत्री रहते हुए सड़कों का जाल बिछाया है। पहली बार बेरखेड़ी पंचायत बनी है यहां पर नवीन पंचायत भवन भी तैयार हो रहा है गांव के लोगों अब कहीं और नहीं जाना पड़ेगा।
क्षेत्रीय विधायक एवं पूर्व मंत्री ठा. रामपाल सिंह राजपूत ने अपने उद्बोधन में कहा कि डॉ. साहब जब सबसे ज्यादा वोटों से जीते तो अखबारों ने छापा के प्रभु और राम की जोड़ी टॉप पर है चाहे राम कहो, चाहे कृष्ण कहो, चाहे प्रभु कहो, सब एक हैं आज भी अखबार में लिख दिया कि प्रभु और राम आएंगे अखबार स्याही बचाने का काम कर रहे हैं उन्होंने मीडिया की भूरी भूरी तारीफ की। उन्होंने कहां कि में मंत्री जी का क्षेत्र की ओर से और अपनी ओर से स्वागत करता हूं आपने जो उपलब्धि दी है क्षेत्र के लिए लोगों ने सोचा भी नहीं था। वैसे भी जब भी कोई फाइल मंत्री जी के सामने आती है और बेगमगंज लिखा देखते हैं तो उसे रोकते नहीं है कोई इलाज के लिए आता है तो तत्काल फोन लगा देते हैं में भी फोन लगाता हूं प्रतिदिन 25- 30 लोगों का इलाज हो रहा है हम लोग मिलकर जनता की आपकी सेवा कर रहे हैं आगे भी सेवा के लिए तत्पर हैं इस समय वोटर लिस्ट में नाम जोड़ने का काम चल रहा है जिनकी उम्र अगले साल 18 होने वाली है वह भी अपने नाम जुड़वा सकते हैं हमारा लक्ष्य क्षेत्र का विकास है में गांव के लोगों से आह्वान करता हूं कि गांव को स्वच्छ सुंदर बनाएं ताकि शहरों की तरह गांव का विकास हो।
कार्यक्रम की शुरुआत सरस्वती पूजन कन्या पूजन से की गई गांव की कन्याओं द्वारा स्वागत गीत प्रस्तुत किया गया ग्राम पंचायत की सरपंच सीमा चौधरी ने समस्त मंचासीन अतिथियों का स्वागत किया अतिथियों द्वारा भी नवीन पंचायत बनने और सरपंच चुने जाने पर सीमा चौधरी को पुष्पगुच्छ भेंट किए।
जिला पंचायत अध्यक्ष यशवंत मीणा ने संक्षिप्त उद्बोधन में कहां की प्रभु और राम की जोड़ी से रायसेन जिले में विकास की गंगा बह रही है। इस अवसर पर डॉ. प्रभुराम चौधरी ने सांची क्षेत्र की एक आंगनवाड़ी और बेरखेड़ी गांव की आंगनवाड़ी को गोद लिया जहां पर समस्त प्रकार का फर्नीचर बच्चों के खेलने की सामग्री ड्रेस खिलोने आदि उपलब्ध कराए गए है । इसके अलावा कृषि उपकरण, लाडली लक्ष्मी योजना, संबल कार्ड आदि का लाभ भी हितग्राहियों को दिया गया। तथा लोगों के द्वारा बताई गई समस्याओं का समाधान करने के लिए स्थानीय अधिकारियों को निर्देशित किया गया। अतिथियों द्वारा गेंति कुदाली हाथ में लेकर एक करोड़ 84 लाख रुपए की लागत से प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र 22 लाख की लागत से नवीन पंचायत भवन और 33 लाख 50 हजार की राशि से शासकीय माध्यमिक शाला बेरखेड़ी भवन एवं अतिरिक्त कक्षों का भूमि पूजन विधि विधान से किया गया।
कार्यक्रम में मंचासीन अतिथियों के अलावा कलेक्टर अरविंद दुबे, पुलिस अधीक्षक विकास कुमार सहवाल, नपा अध्यक्ष संदीप लोधी, गैरतगंज जनपद अध्यक्ष विजय पटेल,जिला पंचायत सदस्यगण मोहित सिंह लोधी, राजा दिग्विजय सिंह , जनपद उपाध्यक्ष प्रतिनिधि मेहरबान सिंह लोधी, जनपद सदस्य लोकेंद्र लोधी, ग्रामीण मंडल अध्यक्ष जगदीश लोधी, नगर मंडल अध्यक्ष कमल सिंह साहू, पार्षद अजय जैन, प्रवीण जैन, अजय जाट, घासीराम राज, जिला मीडिया प्रभारी हरि साहू, सरपंच भगवान सिंह सोलंकी, उमाशंकर पांडे सहित अन्य सरपंच आदि मौजूद थे। इस अवसर पर काफी तादाद में आसपास के गांव के महिला पुरुष भी उपस्थित रहे। कार्यक्रम का सफल संचालन प्रदीप सोनी शून्य ने तथा आभार सरपंच सीमा चौधरी ने व्यक्त किया।