बेगमगंज। न्यायालय राजकुमार वर्मा, प्रथम अपर सत्र न्यायधीश द्वारा थाना सिलवानी के सत्र प्रकरण मैं भदवि की विभिन्न धाराओं में निर्णय पारित करते हुए आरोपी नफीस, अफसर, राजकुमार, नदीम और अफसर नेवला एंव जुबेर मुण्डा निवासी- सिलवानी को दोषी पाकर 3-3 वर्ष की प्रत्येक आरोपी को दोनो अपराधों में अलग-अलग सजा एंव प्रत्येक आरोपी को चार- चार- हजार रुपए का अर्थदण्ड देकर जेल भेजा एंव आहत मन्नू एंव नीलेश को दस- दस हजार रूपए प्रतीकर के दिलाए। शासन की ओर से पैरवी अपर लोक अभियोजक बद्री विशाल गुप्ता द्वारा की गई।
अभियोजन कहानी इस प्रकार है कि 29 मार्च 18 को रात करीब साढ़े बारह बजे नूरपुरा रोड पर भूरा हम्माल के घर के सामने फरियादी आनंद प्रकाश ऊर्फ मन्नू को गालिया देते हुए सभी 6 आरोपियों ने मिलकर डण्डों से मारपीट की जिससे मन्नू के दोनो पैरों में चोट आई और हाथ में अस्थिभंग हुआ बीच बचाव करने आए नीलेश को भी लाठियों से मारपीट कर उसके सीने में अस्थिभंग किया, प्रकरण में अभियोजन साक्षी आहतग एंव स्वतंत्र साक्षी हाकम सिंह, राजप्रकाश, डॉ आरएस पटेल और उनि यूएस मिश्रा, बीबीतिवारी उनि के द्वारा विवेचना के कथन दिए गए, भोपाल के चिकित्सक डॉ महेश गुप्ता ने अस्थिभंग की पुष्टी की अभियोजन साक्ष्य के आधार पर विभिन्न न्याय दृष्टातों के आधार पर न्यायालय ने सभी आरोपियों को दोषी पाकर 3-3 वर्ष की प्रत्येक आरोपी को दोनो अपराधों में अलग-अलग सजा एंव प्रत्येक आरोपी को चार-चार हजार रुपए का अर्थदण्ड की सजा सुनाई। एक आरोपी जुबेर सागर जेल में पूर्व से सजा काट रहा है।