Type Here to Get Search Results !

स्वास्थ्य मंत्री ने किया आंगनवाड़ी केंद्र का निरीक्षण, आंगनवाड़ी को लिया गोद

आगनवाड़ी केंद्र का निरीक्षण करते हुए

बेगमगंज। भूमि पूजन कार्यक्रम में पधारे मध्य प्रदेश शासन के स्वास्थ्य मंत्री डॉ प्रोग्राम चौधरी, क्षेत्रीय विधायक एवं पूर्व कैबिनेट मंत्री ठाकुर रामपाल सिंह राजपूत,  ने ग्राम बेरखेड़ी बरामद गढ़ी की आंगनवाड़ी केंद्र का निरीक्षण किया इस दौरान उन्होंने आंगनवाडी को गोद लेने की घोषणा करते हुए केंद्र के लिए सामग्री उपलब्ध कराई।

निरीक्षण के दौरान जिला पंचायत अध्यक्ष यशवंत मीणा, नगर पालिका अध्यक्ष संदीप लोधी, जिला पंचायत सदस्य मोहित लोधी जनपद सदस्य लोकेंद्र लोधी सरपंच सीमा चौधरी सहित स्थानीय अधिकारी साथ थे। निरीक्षण के दौरान स्वास्थ्य मंत्री ने प्रभारी परियोजना अधिकारी संगीता ठाकुर को आवश्यक निर्देश दिए तथा आंगनबाड़ी को गोद लेने की घोषणा करते हुए केंद्र के लिए एलईडी टीव्हीं,डीटीएच घड़ी, थाली, बाल्टी, ग्लास, तबेली ढक्कन, कटोरी, जग, फर्श, कुर्सी, टेबिल, बच्चों की कुर्सी, अलमारी, रेंक, फर्दा, फंखा, एलईडी बल्व, फ्लावर पॉट, बच्चों को ड्रेस एवं बच्चों को खिलौने आदि आंगनबाडी कार्यकर्ता को भेंट किए ।  मंत्री श्री चौधरी ने कहां कि तहसील की प्रथम आंगनबाडी केन्द्र है जिसे सर्व सुविधा युक्त बनाया गया है। परियोजना अन्तर्गत लाडली लक्ष्मी योजना में शत्- प्रतिशत 8422 बालिका को लाभांवित किया गया है। प्रधानमंत्री मातृ वंदना आर्थिक सहायता योजना अन्तर्गत शत्-प्रतिशत 7033 गर्भवती महिलाओं को लाभांवित किया जा चुका है जिससे गर्भधारण के दौरान परिवार द्वारा महिला की देखरेख अच्छी तरह से कर सकें परियोजना बेगमगंज अर्न्तत समस्त आंगनबाडी केन्द्रों में 0 माह से 6 वर्ष के 15682 बच्चे एवं 2033 गर्भवती/धात्री माताओं को लाभांवित किया जा रहा है।  मंत्री श्री चौधरी एवं  विधायक श्री सिंह  द्वारा लाडली लक्ष्मी योजना के तहत बालिकाओं की माताओं को को प्रमाण पत्र वितरण किए।    

आंगनबाडी कार्यकर्ता आरती सेन,  द्वारा आंगनबाडी केन्द्र हेतु समाग्री प्रदान करने पर सभी जनप्रतिनिधियों का आभार प्रकट किया गया। इस अवसर पर प्रभारी परियोजना अधिकारी  संगीता ठाकुर, सेक्टर पर्यवेक्षक  क्लेमेन्टीना टोप्पो,  प्रेमबाई पंथी पर्यवेक्षक, आंगनबाडी कार्यकर्ता  आरती सेन, आंगनबाडी सहायिका  भूरी बाई भी उपस्थित रहीं।


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.