मुंबई। हार्दिक पंड्या जब मैदान में उतरते हैं तो उनका बल्ला बोलता है। हाल ही में क्रिकेटर हार्दिक पंड्या ने एक वीडियो अपने इंस्टाग्राम पर शेयर किया है, जिसमें वह अपनी पत्नी नताशा स्टेनकोविक से डांस सीखने की कोशिश करते नजर आ रहे हैं। नताशा उन्हें डांस सिखाती नजर आ रही हैं, लेकिन मैदान में खिलाड़ियों को अपने बल्ले और गेंद से नचाने वाले हार्दिक को डांस स्टेप कॉपी करने में काफी मुश्किल हो रही है। इस वीडियो के सामने आते ही फैंस ने इस पर अपना जमकर रिएक्शन दिया। एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा,'ये आप गलत लाइन में आ गए'। तो वहीं, दूसरे यूजर ने लिखा, 'आप मैच खेलो ये सब हम देख लेंगे'।
बीते दिनों टीम इंडिया के ऑल राउंडर हार्दिक पांड्या और धोनी का एक डांस वीडियो सामने आया था जिसमें दोनों क्रिकेटर शाहिद कपूर की 'आर राजकुमार' फिल्म के फेमस सॉन्ग 'गंदी बात' पर डांस करते हुए दिखाई दिए थे। दोनों के इस डांस वीडियो को सोशल मीडिया पर खूब पसंद किया गया था।