विद्युत सब स्टेशन सुल्तानगंज का घेराव करते किसान |
बेगमगंज। सुल्तानगंज इलाके में लगातार बिजली कटौती से परेशान किसानों ने बुधवार को सुबह 11 बजे बिजली कार्यालय सुल्तानगंज का घेराव व प्रदर्शन किया। किसानों कहना था कि बिजली के बिना फसलों की सिंचाई नहीं कर पा रही। 1 सप्ताह के अंदर लगातार दूसरी बार प्रदर्शन की खबर मिलते ही नायब तहसीलदार अताउल्लाह खान, थाना प्रभारी जितेंद्र सिंह राजपूत पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। डीजीएम राजेश दुशान्त को खबर की गई, किसानों द्वारा बिजली घर घेराव के 3 घंटे बाद बिजली कंपनी के जीएम धर्मेंद्र कौशिक, डीजीएम राजेश दुशान्त,जेई विकास तिवारी व जेई विजय गोरमारे मोके पर पहुंचे, उन्होंने किसानों की समस्याओं पर बातचीत की। जीएम धर्मेंद्र कौशिक ने दो दिन में समाधान का आश्वासन दिया। वोल्टेज की समस्या, ट्रांसफार्मर प्रोटेक्शन डिवाइस और अर्थिंग समस्या को भी दूर करने का यकीन दिलाया। किसानों ने आरोप लगाया कि स्थानीय कर्मचारी उनकी समस्या नहीं सुनते। आए दिन फाल्ट की वजह से तीन घंटे से लेकर पूरी रात ग्रामीण क्षेत्रों में बिजली बंद रहती है। फीडरों पर लोड की समस्या रहती है।
लाइनमैन अनीस खान पर काम में लापरवाही का आरोप लगाते हुए हटाने की मांग की जिस पर नायब तहसीलदार अताउल्लाह खान ने तुरंत विद्युत अधिकारियों से लापरवाह लाइन मेन को हटाने को कहा मौके पर ही डीजीएम द्वारा मौखिक आदेश कर लाइनमैन को हटाया गया। किसानों ने चेतावनी दी कि बिजली कटौती की समस्या दूर नहीं की गई तो उग्र आंदोलन किया जाएगा। इस दौरान सुरपति पुरी गोस्वामी, तिलक सिंह तोमर, नरेश शुक्ला, राकेश दुबे, संग्राम सिंह तोमर, शिवराज यादव,मनमोद सिंह राजपूत सहित सैकड़ो की संख्या में किसान मौजूद थे।