मुंबई। वरुण धवन और कृति सेनन स्टारर फिल्म भेड़िया को रिलीज हुए तीन दिन से ज्यादा हो गए हैं। फिल्म बॉक्स ऑफिस पर ठीक-ठाक कमाई कर रही है। भेड़िया को इंडिया की पहली क्रीचर कॉमेडी फिल्म बताया जा रहा है। फिल्म में शानदार वीएफएक्स का इस्तेमाल किया गया है जाहिर है कि फिल्म का बजट भी ज्यादा होगा। अब जो खबरें हैं उसके मुताबिक फिल्म के लीड एक्टर वरुण धवन ने फिल्म में काम करने के लिए सात करोड़ चार्ज किया है इसके अलावा कृति सेनन ने भी चार करोड़ रुपए की अच्छी-खासी रकम ली है।
वरुण धवन-कृति सेनन स्टारर भेड़िया इस समय बॉक्स ऑफिस पर अच्छा प्रदर्शन कर रही है। फिल्म ने चार दिनों में 32 करोड़ की कमाई कर ली है। फिल्म का बजट तकरीबन 85 करोड़ है। ऑडियंस जहां फिल्म को एन्जॉय कर रही हैं वहीं कुछ लोग ये भी जानना चाहते हैं कि फिल्म में काम कर रहे एक्टर्स ने फिल्म में काम करने के लिए कितना रुपया चार्ज किया है।