क्राइस्टचर्च। भारत और न्यूजीलैंड के बीच तीन वनडे मैचों की सीरीज का तीसरा और आखिरी मुकाबला बुधवार को क्राइस्टचर्च के हेगले ओवल में खेला जाएगा। पहला मैच जीतकर कीवी टीम सीरीज में 1-0 से आगे है। दूसरा मुकाबला बारिश के कारण रद्द कर दिया गया था। तीसरे वनडे में भी बारिश की आशंका है। किस समय कितनी बारिश हो सकती है, यह हम आगे देखेंगे। इसके अलावा पिच रिपोर्ट और दोनों टीमों की पॉसिबल प्लेइंग-11 भी देखेंगे।
तीसरा वनडे भारतीय टाइमिंग के अनुसार सुबह 7ः00 बजे से और न्यूजीलैंड की टाइमिंग के अनुसार दोपहर 2ः30 बजे से शुरू होना है। वेदर प्रिडिक्शन वेबसाइट एक्युवेदर के मुताबिक मैच के दौरान बारिश की आशंका 69% तक है। क्राइस्टचर्च के लोकल टाइम के मुताबिक दोपहर 2 से 4 बजे तक बारिश की आशंका 69% है। वहीं, 4 बजे से 6 बजे तक बारिश की आशंका 50% से कम है। शाम 6 बजे से 9 बजे तक रुक-रुककर बारिश होने की उम्मीद है। अगर तीसरा वनडे भी रद्द होता है तो यह भारत और न्यूजीलैंड के बीच अब तक का छठा बेनतीजा वनडे होगा। अगली तस्वीर में देखिए कि किस टीम के खिलाफ भारत के कितने वनडे मैच रद्द हुए हैं।