Type Here to Get Search Results !

इंदौर जिले की पारेषण क्षमता बढ़ी, 220 के.व्ही. सबस्टेशन देपालपुर में ऊर्जीकृत हुआ 63 एमव्हीए ट्रांसफार्मर

भोपाल। मध्यप्रदेश पावर ट्रांसमिशन कंपनी ने 220 के.व्ही. सब-स्टेशन देपालपुर में नया 63 एमव्हीए ट्रांसफार्मर ऊर्जीकृत कर इंदौर जिले की पारेषण क्षमता में बढ़ोत्तरी की है। इंदौर में कंपनी के अधीक्षण अभियंता श्री प्रदीप सिंह राघव ने बताया कि इस नये ट्रांसफार्मर के ऊर्जीकृत होने से 220 के.व्ही. सब स्टेशन देपालपुर की 132 के.व्ही. साइड ट्रांसफारमेशन क्षमता बढ़ कर 143 एम.व्ही.ए. हो गई है। इस ट्रांसफार्मर की स्थापना से देपालपुर, आगर, बेटमा, बेगंधा, आताहेड़ा, बनेढ़िया, गोकलपुर, लिंबोधापार क्षेत्र के कृषि उपभोक्ताओं के साथ घरेलू उपभोक्ताओं को गुणवत्तापूर्ण बिजली उचित वोल्टेज पर प्राप्त हो सकेगी।

श्री राघव ने बताया कि ट्रांसफार्मर के ऊर्जीकृत होने से इंदौर जिले की कुल ट्रांसफारमेशन क्षमता बढ़ कर 4984 एम.व्ही.ए. की हो गई है। इसमें 400 के.व्ही. साइड 1260 एम.व्ही.ए., 220 के.व्ही. साइड 1710 एम.व्ही.ए. तथा 132 के.व्ही. साइड 2014 एम.व्ही.ए. की स्थापित क्षमता शामिल है।

मध्यप्रदेश पावर ट्रांसमिशन कंपनी, इंदौर जिले में अपने 22 सब-स्टेशन से विद्युत पारेषण करती है, जिसमें 400 के.व्ही. का एक सब-स्टेशन, 220 के.व्ही. के 6 तथा 132 के.व्ही. क्षमता के 15 सब-स्टेशन क्रियाशील है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.