कोलकाता के कलाकारों द्वारा निर्मित 15 फिट की आदमकद प्रतिमा और सांस्कृतिक कार्यकर्मो की प्रस्तुति होगी आकर्षण
विभिन्न विधाओं के 7 व्यक्ति होगें तेजस सम्मान से अलंकृत
भोपाल। तेजस जनकल्याण समिति द्वारा राजधानी भोपाल में शुरू किये गये सार्वजनिक गोवर्धन पूजा एवं परिक्रमा का आयोजन सातवें वर्ष में आयोजित किया जायेगा। आगामी 26 अक्टूबर को छोला दशहरा मैदान में होने वाले इस आयोजन का मुख्य आकर्षण 15 फिट की आदमकद प्रतिमा और मथुरा, व्रन्दावन, जबलपुर, इंदौर और भोपाल के कलाकारों की रंगारंग धर्मिक और सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति होगी।
समिति के अध्यक्ष प्रवीण गुप्ता (कुदरिया) और सचिव वरूण गुप्ता ने बताया कि प्रतिमा का निर्माण भोपाल के प्रख्यात मूर्तिकार राजू कुशवाह के नेतृत्व में कोलकाता के कलाकार करेंगे। वही सांस्कृतिक कार्यक्रम मां भगवती आराधना मंच के बैनरतले पण्डित हरिओम शर्मा के नेतृत्व में होगी। इस अवसर पर विभिन्न छेत्रो में उल्लेखनीय सामाजिक कार्य करने वाले 7 लोगो को समिति के संस्थापक संरक्षक और वरिष्ट समाजसेवी स्व, रामनारायण कुदरिया की स्मृति में स्थापित तेजस सम्मानित किया जायेगा। साथ ही समिति की आधिकारिक वेबसाइट ओर यूट्यूब चैनल का लोकार्पण भी होगा।
पदाधिकारियो ने बताया कि आयोजन की तैयारियां जोरों पर है। इसी कड़ी में में बैठक का आयोजन कर सदस्यो को जिम्मदारियां सोपी गई। बैठक में सदस्यों ने अपने सुझाव भी दिय। इस अवसर पर मनीष रामनानी, तनुज गुप्ता, हरिओम आसेरी, दिनेश भोसले, अखिल गुप्ता, आलोक भदौरिया, सन्तोष शर्मा, मुकेश मेर, सौरव अग्रवाल, पवन शाक्य, प्रतीक जैन, जय व्यास, महेश गुप्ता, संजय चौरसिया, प्रतीक अग्रवाल, गोविंद प्रजापति, विकास नेमा, ललित, करण भवानी, कमल साहू, आदि उपस्थित थे।