भोपाल। आयुष राज्य मंत्री एवं उमरिया जिले के प्रभारी मंत्री श्री रामकिशोर कावरे ने आज उमरिया जिले के ग्राम सुंदर दादर में खुले मंच से नागरिकों से संवाद किया। राज्य मंत्री श्री कावरे ने कहा कि जिला अधिकारियों का यह प्रयास होना चाहिए कि सरकारी योजनाओं का लाभ जरूरतमंद तक बगैर देर किये पहुँचे।
राज्य मंत्री श्री कावरे ने राजस्व विभाग के अमले को प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि का लाभ शत-प्रतिशत पात्र किसानों तक पहुँचाने के भी निर्देश दिये। उन्होंने ग्रामीणों से कहा कि वे एक जुट होकर अपने गाँव को आदर्श गाँव के रूप में विकसित करें। इसके लिये उन्हें हर संभव मदद दी जायेगी। मुख्यमंत्री जन-सेवा अभियान में प्राप्त आवेदनों की समीक्षा कर संबंधित विभागीय अधिकारियों को निर्देश दिये गये।