वित्त सेवा अधिकारी संघ का त्रैवार्षिक अधिवेशन में पहुंचे वित्त मंत्री
भोपाल। प्रदेश वित्तीय सुदृढ़ता के लिए मप्र शासन के सभी विभागों में वित्त अधिकारी का पद क्रि एट किया जाकर पोस्टिंग होगी। इसके साथ ही वित्तीय मामलों की निगरानी के लिए सेंट्रल कमांड बनाने पर भी विचार किया जाएगा।
दरअसल मध्यप्रदेश वित्त सेवा अधिकारी संघ के 2 दिवसीय त्रैवार्षिक अधिवेशन की शनिवार को शुरूआत हुई, जिसके मुख्य अतिथि वित्त मंत्री जगदीश देवड़ा थे। इस मौके पर सचिव वित्त अजीत कुमार, संचालक जेके शर्मा, रंजीत सिंह चौहान, संघ के अध्यक्ष विजय मोहन चौधरी, सचिव दिवाकर श्रीवास्तव, बसंती आठ्या, किरण जेटली, आस्था शर्मा, शशि मिश्रा आदि थे। संघ की ओर से वित्त मंत्री को ज्ञापन सौंपा गया, जिसमें वित्तीय व्यवस्था के सुचारू संचालन के लिए अधिकारियों की संख्या 690 से बढ़ाकर 1000 करने, गे्रड पे 1000 रुपए करने, मिट टर्म ट्रेनिंग और पद नाम संचालक एवं सहायक संचालक से बदलकर आयुक्त एवं सहायक आयुक्त करने के साथ ही शासन के सारे विभागों में वित्तीय अधिकारी की अनिवार्य पोस्टिंग की मांग की गई। इस पर वित्त मंत्री देवड़ा ने सहमति जताते हुए विचार करने का भरोसा दिलाया। वित्त मंत्री ने इस मौके पर संघ के नवीनतम अंक का विमोचन भी किया। वहीं दिनभर वित्त अधिकारियों के पत्नी और बच्चों ने भी विभिन्न सांस्कृतिक गतिविधियों में हिस्सा लिया।
आज होंगे संघ के त्रैवार्षिक चुनाव
संघ की नई कार्यकारिणी के अध्यक्ष, सचिव, सह सचिव, कोषाध्यक्ष के साथ ही 8 कार्यकारिणी सदस्यों का त्रैवार्षिक निर्वाचन एवं शपथ ग्रहण होगा।