भोपाल। में संचालित मूक बधिर बच्चों के स्कूल में बच्चे भी त्यौहार समान उत्साह से मनाए इसी भाव से अग्रवाल समाज द्वारा अग्रकुल परिवार और नवजीवन सेवा समिति के साथ मिलकर मूक बधिर, दिव्यांग बच्चो को मिठाई, उपहार, पटाखों का वितरण किया गया समिति के सत्येन्द्र अग्रवाल राजीव दिवाकर ने बताया दीपावली पूर्व आयोजित कार्यक्रम में बच्चों के साथ मनोरंजक खेल भी खेले ओर उनकी उचित देखभाल कर रहे स्टाफ को भी उत्तम कार्यो के लिए सम्मानित किया गया इस कार्यक्रम मेंमहेन्द्र अग्रवाल, नीलेश अग्रवाल विनीता दिवाकर,रूपेश अग्रवाल, मनीष जैन, नेहा गुप्ता के साथ ही समाजसेवी गणमान्य लोगो की उपस्थिति में कार्यक्रम सम्पन्न हुआ।
दीपावली की पूर्व वेला में मूक बधिर, दिव्यांग बच्चों को पटाखे, मिठाई, उपहार वितरण किया गया
अक्तूबर 18, 2022
0
Tags